Download Our App

Follow us

आपका समाचार पत्र...

Home » Uncategorized » देश : राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में नहीं जाने से कोई कैसे हिंदू विरोधी हो सकता है – कांग्रेस सांसद शशि थरूर

देश : राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में नहीं जाने से कोई कैसे हिंदू विरोधी हो सकता है – कांग्रेस सांसद शशि थरूर

रिपोर्ट – नाज आलम 

देश – कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा है कि राम मंदिर के आयोजन में जाना या न जाना किसी की व्यक्तिगत राय हो सकती है, इसके आधार पर किसी को एंटी-हिंदू कहना सरासर बेवकूफ़ी है। 

उन्होंने ये भी बताया कि कांग्रेस के तीन-चार वरिष्ठ नेताओं को आयोजन में बुलाया गया है और उन्हें न्योता नहीं मिला है।

मीडिया से बातचीत के दौरान शशि थरूर ने कहा, “मेरा मानना है कि मंदिर राजनीतिक मंच नहीं है, मंदिर प्रार्थना की जगह है, मंदिर जाना या न जाना किसी का भी व्यक्तिगत फ़ैसला है और जिन लोगों को बुलाया गया है वो तय करेंगे।

“जहां तक मेरी बात है मुझे बुलाया नहीं गया है तो मुझे इसे लेकर कोई फैसला नहीं करना है, अगर मंदिर के आयोजन को राजनीतिक बनाया जा रहा है तो वह मंदिर जाना नहीं है, फिर वो कुछ और है।  हमारी विचारधारा सीपीआईएम से अलग है न ही हम उनकी तरह नास्तिक हैं और ना ही हम बीजेपी के हिंदुत्व से सहमत हैं, हम (कांग्रेस) लोगों की निजी मान्यताओं का सम्मान करते हैं।

“पार्टी के तीन-चार वरिष्ठ नेताओं को न्योता मिला है वो ज़ाहिर तौर पर तय कर रहे होंगे कि उन्हें जाना है या नहीं, लोग इसे राजनीतिक मुद्दा बना रहे हैं, क्या ये सही है? एक राजनीतिक आयोजन में न जाने से आप हिंदू-विरोधी नहीं बन जाते, ठीक ऐसे ही मंदिर जाने से आप किसी के विरोधी नहीं बन जाते।

“कांग्रेस पर ये दबाव डालना कि अगर आप जाते हैं तो आप बीजेपी के हाथों खेलेंगे और नहीं जाएंगे तो हिंदू विरोधी बन जाएंगे, ये बेवकूफ़ी है, लोगों को तय करने दें कि वो क्या चाहते हैं।

एपेक्स इंटरप्राइजे़ज मोदीपुरम मेरठ - 9454253059

एपेक्स इंटरप्राइजे़ज मोदीपुरम मेरठ – रेडीमेड वॉल बाउंड्री, बेंच, ट्रीगार्ड, डिवाइडर, इंटरलॉकिंग ईंट, सर्विस दिल्ली, यूपी, बिहार, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, सम्पर्क सूत्र – 9454253058, 9935597757

राम मंदिर में रामलला की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी को किया जाएगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित 6,000 से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

Live Cricket