जनपद हापुड़ यूपी
दिनांक 10-01-2024
रिपोर्ट by: शराफत सैफी
Hapur news:हापुड़ पुलिस लगातार जनपद में अपराधियों पर रोक थाम लगाने का कार्य बाखूबी कर रही है अपराधियों पर रोक लगाने के अप्रांत हापुड़ ने रात मैं चार गोकशी कर रहे अपराधियों को किया गिरफ्तार हापुड़ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर पहुँची थाना सिम्भावली पुलिस की गोकशी कर रहे बदमाशों से मुठभेड़ जवाबी कार्यवाही में 02 घायल सहित 04 बदमाश गिरफ्तार। जिसके कब्जे से प्रतिबंधित पशु मांस,अवैध असलहा मय जिंदा व खोखा कारतूस एवं पशु कटान करने के उपकरण बरामद। प्रारम्भिक पूछताछ में घायल/गिरफ्तार बदमाशों ने अपना नाम नासिर पुत्र अख्तर निवासी ग्राम वैठ थाना सिम्भावली हापुड़ (घायल)
शाहरुख पुत्र नफीस निवासी ग्राम वैट थाना सिम्भावली हापुड़ (घायल ) इकरार पुत्र इस्माइल निवासी वैट थाना सिम्भावली हापुड़।
इरफान पुत्र बुन्दू निवासी ग्राम वैट थाना सिम्भावली जनपद हापुड़ बताया है।
गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म के गौकश अपराधी है, जिसके विरुद्ध गोकशी व गैंगस्टर एक्ट आदि अपराधों के करीब एक दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं तथा अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी अन्य जनपदों/थानों से की जा रही है।
घायल बदमाशों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया है एवं अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
हापुड़ से स्टार भारत न्यूज़ 24 की रिपोर्ट।