Download Our App

Follow us

आपका समाचार पत्र...

Home » देश » कीमत सहित जानें गाड़ी की खूबियां, भारत में लॉन्च हुई Maserati Grecale SUV

कीमत सहित जानें गाड़ी की खूबियां, भारत में लॉन्च हुई Maserati Grecale SUV

Maserati Grecale SUV भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी गई है। यह गाड़ी तीन वेरिएंट- GT, Modena और Trofeo में पेश की गई है। GT वेरिएंट की कीमत 1.31 करोड़ रुपये, Modena वेरिएंट की कीमत 1.53 करोड़ रुपये और Trofeo वेरिएंट की कीमत 2.05 करोड़ रुपये एक्स शोरूम है। कंपनी इस गाड़ी का इलेक्ट्रिक वर्जन भी जल्द लॉन्च कर सकती है।

पावरट्रेन

Maserati Grecale के GT वेरिएंट में 2.0 लीटर, 4 सिलिंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है, जो 300hp की पावर जेनरेट करता है। इस इंजन को 8-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कंपनी का दावा है कि ये एसयूवी महज 5.6 सेकंड में ही 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इसकी टॉप स्पीड 240 किमी/घंटा है। वहीं Modena वेरिएंट में भी 2.0 लीटर, 4 सिलिंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है, जो 330hp की पावर जेनरेट करता है। ये कार 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में महज 5.3 सेकंड का समय लेती है। इसके अलावा टॉप वेरिएंट में 3.0 लीटर का वी6 टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया है, जो 530hp की दमदार पावर जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि ये वेरिएंट महज 3.8 सेकंड में ही 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।

फीचर्स

इस गाड़ी में हेड-अप डिस्‍प्‍ले, 12.3 इंच डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, 12.3 इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम के साथ अलग से 8.8 इंच स्‍क्रीन, कार्बन फाइबर, एल्‍यूमिनियम इंसर्ट्स, 1200 वॉट के 21 स्‍पीकर के साथ थ्री डी साउंड सिस्‍टम, Level-1 ADAS, 580 लीटर बूट स्‍पेस, एयर सस्‍पेंशन और थ्री जोन क्‍लाइमेट कंट्रोल सिस्‍टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

NEWS SOURCE Credit : punjabkesari

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

Live Cricket