जनपद हापुड़
गुलफाम सैफी संवाददाता
हाफिजपुर पुलिस ने न्यायालय से गैर हाजिर चल रहे महिला सहित तीन वारन्टियों को किया गिरफ्तार।
हापुड/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने एवं आपराधिक मामलों में माननीय न्यायालय से गैर हाजिर चल रहे। वारन्टी/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे। अभियान के तहत हाफिजपुर पुलिस ने एक महिला वारन्टी सहित 03 वारन्टियों आमिल,कामिल पुत्र महमूद,गुलनाज, पत्नी रिजवान निवासी अब्दुल्लापुर मोडी ,को उनके मस्कन से गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 अनंगपाल राठी,है0का0 486 अनुज राठी, है0का0 820 मोहित कुमार,म0का0 696 सीता शामिल रहे।
हापुड़ से स्टार भारत न्यूज़ 24 की रिपोर्ट (सोर्स ऑफ़ मीडिया सैल)
Post Views: 45