रिपोर्ट / नाज आलम ( सोर्स एक्स प्लेटफ़ॉर्म )
यूपी को एक और वंदेभारत ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अगस्त को इस नई वंदेभारत ट्रेन को वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह ट्रेन मेरठ से लखनऊ के बीच चलेगी।
मेरठ उत्तर प्रदेश : यूपी को एक और वंदेभारत ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अगस्त को इस नई वंदेभारत ट्रेन को वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह ट्रेन मेरठ से लखनऊ के बीच चलेगी। बुधवार को इस संबंध में दिल्ली रेल मंडल के एडीआरएम विक्रम सिंह राणा ने अपनी टीम के साथ मेरठ सिटी स्टेशन पहुंचकर तैयारियों का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने वर्चुअली कार्यक्रम के लिए लगाई जाने वाली स्क्रीन और मंच आदि की जगह तय की और रेलवे अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। राणा ने बताया कि 31 अगस्त को दोपहर 12:30 बजे रेलवे की तरफ से वंदे भारत का शुभारंभ कार्यक्रम रखा गया है।
पहले दिन स्कूली छात्र करेंगे ट्रेन में सफर
राणा ने बताया कि शहर के चार स्कूलों दीवान पब्लिक स्कूल, दर्शन एकेडमी, ऋषभ एकेडमी और लॉर्ड कृष्णा इंटर कॉलेज माधवपुरम के बच्चें ट्रेन में सफर करेंगे। इन बच्चों को मेरठ से मुरादाबाद तक ले जाया जाएगा और वहां से वापसी में बस द्वारा लाया जाएगा। मुरादाबाद में मुरादाबाद के छात्रों को बरेली तक सफर कराया जाएगा। नौचंदी और राज्यरानी एक्सप्रेस के बाद मुरादाबाद मंडल से होकर गुजरने वाली ये तीसरी ट्रेन होगी। मेरठ से लखनऊ के बीच इसके संचालन की अनुमति मिल गई है। ट्रेन हापुड़-मुरादाबाद-बरेली होते हुए लखनऊ पहुंचेगी। राज्यरानी एक्सप्रेस के रूट पर ही इसका संचालन किया जाएगा।
( मैट्रो सीमेंट आर्टिकल – हमारे यहाँ रेडीमेड बाउंड्री वॉल, चेम्बर, पोल, ट्रीगार्ड, गार्डेन बेंच, फेंसिंग पोल इत्यादि उपलब्ध है – पता – मोहिद्दीनपुर पुलिस चौकी निकट नेहरा धर्म कांटा, मेरठ सम्पर्क सूत्र – 9839713287, Service – Delhi NCR Uttar Pradesh, Bihar, Punjab , Haryana, Rajasthan )
7 घंटे 10 मिनट के अंदर पहुंचेगी लखनऊ
वंदे भारत मेरठ से लखनऊ मात्र 7 घंटे 10 मिनट में पहुंचेगी। हालांकि ट्रेन का अभी अधिकृत टाइम शेड्यूल जारी नहीं हुआ है। लेकिन रेलवे सूत्रों के मुताबिक यह ट्रेन सुबह 6 बजकर 35 मिनट पर मेरठ से चलेगी और दोपहर 1 बजकर 45 मिनट पर लखनऊ पहुंच जाएगी। मेरठ सिटी स्टेशन से राज्यरानी एक्सप्रेस भी सुबह 6:40 बजे रवाना होती है। ऐसे में पांच मिनट के अंदर लखनऊ के लिए दो ट्रेनों का चलना किसी के भी गले नहीं उतर रहा है। रेलवे अधिकारियों का भी कहना है कि टाइम में फेरबदल हो सकता है। जल्द ही ट्रेन का शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा।