दिनाक:30/09/2024
रिपोर्ट by: सुफियान खान
ब्रेकिंग न्यूज सीतापुर
जनपद की समस्त सड़कों को 31 अक्तूबर से पूर्व गड्ढा मुक्त कराना सुनिश्चित करें – जिलाधिकारी
जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में जिलाधिकारी शिविर कार्यालय में सोमवार को गड्ढामुक्त अभियान के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों द्वारा गड्ढामुक्ति हेतु बनाई गई कार्ययोजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि शासन के निर्देशानुसार जनपद की सभी सड़कों को गड्ढामुक्त कराये जाने की कार्यवाही की जाए। गड्ढामुक्ति अभियान शासन की प्राथमिकताओं में अत्यन्त महत्वपूर्ण है, इसलिए इसमें कोई लापरवाही न की जाय। उन्होंने कहा कि कार्य को पूरी गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण कराया जाय। उन्होंने कहा कि जनपद के समस्त मार्गों को 31 अक्टूबर से पूर्व गड्ढामुक्त किया जाना सुनिश्चित किया जाए। मुख्य मार्गो को प्राथमिकता के आधार पर त्योहारों से पूर्व दुरुस्त कराया जाए।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग मिथलेश कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद वैभव त्रिपाठी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद खैराबाद प्रेम शंकर गुप्ता सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
सीतापुर से स्टार भारत न्यूज़ 24 की रिपोर्ट।