Download Our App

Follow us

आपका समाचार पत्र...

Home » देश » नए साल पर मोबाइल यूजर्स को सस्ते रिचार्ज का तोहफा! TRAI का नया नियम जल्द होगा लागू।

नए साल पर मोबाइल यूजर्स को सस्ते रिचार्ज का तोहफा! TRAI का नया नियम जल्द होगा लागू।

रिपोर्ट / नाज आलम  सोर्स एक्स प्लेटफ़ॉर्म 

 

TRAI ने देश के करोड़ों मोबाइल यूजर्स के लिए नए नियम की घोषणा की है। यूजर्स की हितों को ध्यान में रखते हुए दूरसंचार नियामक ने वॉइस और SMS के लिए सस्ता प्लान लाना अनिवार्य कर दिया है। ट्राई का यह नया नियम जल्द लागू किया जाएगा।

नई दिल्ली : TRAI ने नए साल के मौके पर सस्ते रिचार्ज का तोहफा देते हुए कंज्यूमर प्रोटेक्शन रेगुलेशन में संशोधन करने का फैसला किया है। दूरसंचार नियामक का यह फैसला देश के 30 करोड़ 2G फीचर फोन यूजर्स को फायदा पहुंचाने वाला है। यही नहीं, ट्राई के इस नियम का फायदा सेकेंडरी सिम कार्ड रखने वाले यूजर्स को भी होने वाला है, जो केवल नंबर को एक्टिव रखने के लिए रिचार्ज कराते हैं। वॉइस और SMS ओनली प्लान के आने के बाद से टेलीकॉम कंपनियों को सस्ता रिचार्ज प्लान पेश करना होगा।

जनवरी में लागू होगा नियम!

रिपोर्ट्स की मानें तो TRAI का यह नया नियम जनवरी के दूसरे सप्ताह में लागू हो सकता है। इस नियम के तहत Airtel, Jio, BSNL और Vi अपने यूजर्स के लिए सस्ते वॉइस और SMS ओनली वाले प्लान पेश कर सकती हैं। दूरसंचार नियामक ने इसे लेकर कुछ महीने पहले ही सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ एक वर्चुअल मीटिंग की थी। नई गाइडलांस से जुड़े नियम जनवरी के दूसरे सप्ताह में लागू किए जा सकते हैं।

वॉइस और SMS के लिए सस्ता रिचार्ज

दूरसंचार नियामक ने कंज्यूमर प्रोटेक्शन रेगुलेशन में संशोधन करते हुए दूरसंचार कंपनियों को वॉइस और SMS के लिए स्पेशल टैरिफ वाउचर (STV) लाना अनिवार्य कर दिया है ताकि यूजर्स को उनकी आवश्यक सेवाओं के लिए प्लान मिल सके।

STV की वैलिडिटी बढ़ी

TRAI ने स्पेशल टैरिफ वाउचर के लिए मौजूदा 90 दिनों की वैलिडिटी को बढ़ाने का फैसला किया है। अब यूजर्स को स्पेशल टैरिफ वाउचर के लिए 365 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी।

( रेडीमेड दीवार गार्डेन बेंच चेंबर डक्कन ड्रेन कवर सीमेंट सम्बंधित सभी प्रकार के आईटम तैयार किए जाते है  रेडीमेड दीवार के लिए सम्पर्क करें – +91 9839713287, 9935597757 पता ~ रैपिड मैट्रो पिलर नंबर 1360, निकट नेहरा धर्म कांटा मोहिउद्दीनपुर मेरठ  250205) 

टैरिफ ऑर्डर में संशोधन

इसके अलावा TRAI ने 2012 के टेलीकॉम टैरिफ ऑर्डर में भी 50वां संशोधन करते हुए 10 रुपये मूल्य वर्ग के कम से कम एक टॉप-ऑप वाउचर की अनिवार्यता को यथावत रखा है। साथ ही, इसके डेनोमिनेशन को रिजर्व रकने की व्यवस्था को खत्म कर दिया है। अब टेलीकॉम कंपनियों को एक 10 रुपये का टॉप-अप और अन्य किसी भी मूल्य का टॉप-अप रखना होगा।

रिचार्ज वाउचर की कलर कोडिंग खत्म

ऑनलाइन रिचार्ज की बढ़ती लोकप्रियता देखते हुए रिचार्ज वाउचर की कलर कोडिंग व्यवस्था को भी ट्राई ने खत्म करने का फैसला किया है।

 

 

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की महत्वपूर्ण घोषणा कुछ ही देर में होगा रिजल्ट घोषित बच्चों को बेसब्री से इंतजार।

दिनांक:25/4/2025 उत्तर प्रदेश न्यूज़  उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की महत्वपूर्ण घोषणा कुछ ही देर में होगा रिजल्ट घोषित बच्चों

Live Cricket