Download Our App

Follow us

आपका समाचार पत्र...

Home » Uttar pradesh » मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र नजीबाबाद-बिजनौर द्वारा आज खण्ड विकास कार्यालय हापुड़ ब्लाक में कौशल सुधार प्रशिक्षण योजना।

मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र नजीबाबाद-बिजनौर द्वारा आज खण्ड विकास कार्यालय हापुड़ ब्लाक में कौशल सुधार प्रशिक्षण योजना।

दिनांक 13.01.2025

जनपद हापुड़

रिपोर्ट by: मोहम्मद बिलाल नईम

मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र नजीबाबाद-बिजनौर द्वारा आज खण्ड विकास कार्यालय हापुड़ ब्लाक में कौशल सुधार प्रशिक्षण योजना के अन्तर्गत सामान्य वर्ग 25 महिलाओं एवं एस०सी०/एस०टी० वर्ग 25 कुल 50 महिलाओं द्वारा दर्जी उद्योग के प्रशिक्षण में भाग लिया गया, प्रशिक्षण सत्र का उद्घाटन खण्ड विकास अधिकारी श्रुति सिंह ने फीता काटकर किया गया, एवं ब्लॉक स्तर पर चलने वाली सभी योजनाओ के बारे में जानकारी दी गयी, प्रशिक्षण में उपस्थित सभी महिलाओ को प्रतिदिन प्रशिक्षण में समय से भाग लेने एवं प्रशिक्षण को अच्छी तरह से प्राप्त करने का अनुरोध किया गया इस अवसर पर प्रशिक्षण केन्द्र के प्राचार्य श्री सोम प्रकाश जी द्वारा प्रशिक्षण योजना से सम्बन्धित पूर्ण।

जानकारी देते हुए प्रशिक्षण अवधि में उपस्थित महिलाओं को प्रतिदिन 250/- की दर से छात्रवृत्ति देय होगी, एवं प्रशिक्षण अवधि में प्रशिक्षार्थियों को चाय नास्ता/दोपहर का खाना एवं समस्त कच्चा माल व अन्य सामग्री नियमानुसार निःशुल्क दी जायेगी, प्रशिक्षण सत्र के अन्तिम दिन सैक्टर स्किल काउंसिल दिल्ली द्वारा सभी प्रशिक्षार्थियों का अससेमेंट किया जायेगा, अससेमेंट में सफल होने वाले प्रशिक्षार्थियों को ऑनलाइन प्राप्त प्रमाण-पत्र वितरित किये जायेगे, जो प्रशिक्षार्थी अससेमेंट में असफल होता है तो उसका पुनः अससेमेंट किया जायेगा, ताकि सभी प्रशिक्षार्थियो को उक्त योजना की सुविधा का लाभ प्राप्त हो सके, इस अवसर पर श्री अक्षय पवांर प्रबन्धक ग्रामोद्योग हापुड़ द्वारा जनपद स्तर पर संचालित योजनाओ की समस्त जानकारी दी गयी, जैसे प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यकम योजना, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, माटीकला टूल किट्स वितरण योजना, मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना एवं माटीकला शिल्पकारी योजना आदि।

अन्त में श्री अमित कुमार, जिला ग्रामोद्योग कार्यालय हापुड़ एवं अन्य वक्ताओ द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किये गये, अन्त में खण्ड विकास अधिकारी श्रुति सिंह द्वारा उपस्थित सभी महिलाओ को फाईल किट एवं अन्य सामग्री वितरित की गयी, इस अवसर पर श्री धर्मेन्द्र कुमार, श्री संजय सैनी, टी०ओ०टी० प्राप्त मास्टर ट्रेनर श्रीमती अनुराधा एवं ज्योति प्रशिक्षण के प्रभारी श्री निखिल कुमार आदि उपस्थित रहे।

हापुड़ से स्टार भारत न्यूज़ 24 की रिपोर्ट।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

Live Cricket