दिनांक:19/05/2025
जनपद हापुड़
मेरठ मंडल समन्वय तैराकी के लिए हापुड़ जिले के खिलाड़ियों का चयन।
हापुड़ जिले के तैराक खिलाड़ियों का चयन मेरठ मंडल समन्वय तैराकी के लिए किया गया है। महिला वर्ग में मेघा दास, शिवानी और अनायशा चौधरी ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है।
महिला वर्ग के चयनित खिलाड़ी
मेघा दास – 50 मी फ्रीस्टाइल
– शिवानी – 50 मी ब्रेस्ट स्ट्रोक
– अनायशा चौधरी – 50 मी बैक स्ट्रोक, 50 मी फ्रीस्टाइल, 100 मी फ्रीस्टाइल, 50 मी बटरफ्लाई और 50 मी ब्रेस्ट स्ट्रोक
पुरुष वर्ग के चयनित खिलाड़ी।
– शिवांश वर्मा – 50 मी फ्रीस्टाइल, 100 मी फ्रीस्टाइल, 50 मी बटरफ्लाई और 50 मी ब्रेस्ट स्ट्रोक
– माणिक कुमार – 50 मी फ्रीस्टाइल, 50 मी बैक और 200 मी इंडिविजुअल मेडले
– देव कुमार शर्मा – 200 मीटर फ्रीस्टाइल
– सक्षम शर्मा – 100 मीटर फ्रीस्टाइल और 200 मी फ्रीस्टाइल
– लक्ष्य चड्ढा – 50 मी बैक स्ट्रोक
रामानंद राय की भूमिका
रामानंद राय, सचिव, हापुड़ जिला तैराकी संघ ने खिलाड़ियों के चयन पर खुशी जताई है और उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि हापुड़ जिले के खिलाड़ी मेरठ मंडल समन्वय तैराकी में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे और जिले का नाम रोशन करेंगे।
हापुड़ से स्टार भारत न्यूज़ 24 की रिपोर्ट।