दिनाक:30/09/2024
रिपोर्ट by: जगदीश माकन
बुद्ध प्रिय मौर्य एक बहुजन नायक बेखौफ शायर बहुजन समाज के महानायक प्रो.बुद्ध प्रिय मौर्य जी को उनकी बीस वी पुण्यतिथि पर बहुजन समाज ने याद किया । हापुड़ अग्रशैन धर्मशाला में उनके परिनिर्वाण दिवस पर याद करते हुए पूर्व मंत्री गौरी प्रसाद उपासक जी ने कहा कि….मौर्य जैसे यौद्धा को भूलाना एक आंदोलन को समाप्त करने जैसा है। तो वही पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम जी ने कहा कि….हमें मौर्य और संविधान दोनों को जिंदा रखना होगा। धम्म गुरु भंते धम्म कीर्ति जी ने कहा कि…..सम्राट अशोक के बाद बाबा साहेब डा.भीमराव अम्बेडकर जी और उनके बाद बुद्ध प्रिय मौर्य जी ने समाज के बीच बौद्ध धम्म को पुनः आगे बढाने का कार्य किया। कवियत्री कल्पना मौर्य जी ने कहा कि…मैं अपने आपको सौभाग्य शाली मानती हूँ कि मेरा जन्म बुद्ध प्रिय के परिवार में हुआ ।
शहर के बेखौफ शायर ने अपने निर्भीक शब्दों से मौर्य जी को श्रृद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि प्रो. बुद्ध प्रिय मौर्य एक बहुजन नायक है जिन्हें कभी नही भूलाया जा सकता ,डा. सागर ने अपनी कविता के माध्यम से सभागार में एक आंदोलनकारी माहौल बनाते हुए कहा कि….सत्ता भी जिसके भाषण से,थर्र -थर्र थर्राती थी।भीम गर्जना मौर्या के मुंख से,जब भी सुनाई जाती थी।।गाजियाबाद जिला बनवाया, हापुड़ मंडी बनवाई। बाबा साहेब की प्रतिमा, इसी शेर ने लगवाई।।
जनकवि /बेखौफ शायर ने मंच संचालन करने वाले प्रो.बुद्ध प्रिय मौर्य जी के पौते एड.सिद्धार्थ गौतम को अपनी क्रांतिकारी किताब शोषण और संघर्ष भी भेट की कार्यक्रम में रजनीश पायलेट, रामशरण बौद्ध, मा. महेंद्र सिंह, डा.सुनील सरकार,एड.दिनेश, सत्यप्रकाश गौतम,सरदार कुंवर सिंह, लोकेश सागर आदि उपस्थित रहे ।
हापुड़ से स्टार भारत न्यूज़ 24 की रिपोर्ट।