Download Our App

Follow us

आपका समाचार पत्र...

Home » उत्तर प्रदेश » बुद्ध प्रिय मौर्य एक बहुजन नायक बेखौफ शायर बहुजन समाज के महानायक प्रो.बुद्ध प्रिय मौर्य जी को उनकी बीस वी पुण्यतिथि पर बहुजन समाज ने याद किया।

बुद्ध प्रिय मौर्य एक बहुजन नायक बेखौफ शायर बहुजन समाज के महानायक प्रो.बुद्ध प्रिय मौर्य जी को उनकी बीस वी पुण्यतिथि पर बहुजन समाज ने याद किया।

दिनाक:30/09/2024

रिपोर्ट by: जगदीश माकन 

बुद्ध प्रिय मौर्य एक बहुजन नायक बेखौफ शायर बहुजन समाज के महानायक प्रो.बुद्ध प्रिय मौर्य जी को उनकी बीस वी पुण्यतिथि पर बहुजन समाज ने याद किया । हापुड़ अग्रशैन धर्मशाला में उनके परिनिर्वाण दिवस पर याद करते हुए पूर्व मंत्री गौरी प्रसाद उपासक जी ने कहा कि….मौर्य जैसे यौद्धा को भूलाना एक आंदोलन को समाप्त करने जैसा है। तो वही पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम जी ने कहा कि….हमें मौर्य और संविधान दोनों को जिंदा रखना होगा। धम्म गुरु भंते धम्म कीर्ति जी ने कहा कि…..सम्राट अशोक के बाद बाबा साहेब डा.भीमराव अम्बेडकर जी और उनके बाद बुद्ध प्रिय मौर्य जी ने समाज के बीच बौद्ध धम्म को पुनः आगे बढाने का कार्य किया। कवियत्री कल्पना मौर्य जी ने कहा कि…मैं अपने आपको सौभाग्य शाली मानती हूँ कि मेरा जन्म बुद्ध प्रिय के परिवार में हुआ ।

शहर के बेखौफ शायर ने अपने निर्भीक शब्दों से मौर्य जी को श्रृद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि प्रो. बुद्ध प्रिय मौर्य एक बहुजन नायक है जिन्हें कभी नही भूलाया जा सकता ,डा. सागर ने अपनी कविता के माध्यम से सभागार में एक आंदोलनकारी माहौल बनाते हुए कहा कि….सत्ता भी जिसके भाषण से,थर्र -थर्र थर्राती थी।भीम गर्जना मौर्या के मुंख से,जब भी सुनाई जाती थी।।गाजियाबाद जिला बनवाया, हापुड़ मंडी बनवाई। बाबा साहेब की प्रतिमा, इसी शेर ने लगवाई।।

जनकवि /बेखौफ शायर ने मंच संचालन करने वाले प्रो.बुद्ध प्रिय मौर्य जी के पौते एड.सिद्धार्थ गौतम को अपनी क्रांतिकारी किताब शोषण और संघर्ष भी भेट की कार्यक्रम में रजनीश पायलेट, रामशरण बौद्ध, मा. महेंद्र सिंह, डा.सुनील सरकार,एड.दिनेश, सत्यप्रकाश गौतम,सरदार कुंवर सिंह, लोकेश सागर आदि उपस्थित रहे ।

हापुड़ से स्टार भारत न्यूज़ 24 की रिपोर्ट।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की महत्वपूर्ण घोषणा कुछ ही देर में होगा रिजल्ट घोषित बच्चों को बेसब्री से इंतजार।

दिनांक:25/4/2025 उत्तर प्रदेश न्यूज़  उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की महत्वपूर्ण घोषणा कुछ ही देर में होगा रिजल्ट घोषित बच्चों

Live Cricket