दिनाक:02/10/2023
रिपोर्ट by: मोहसिन खान
बुलन्दशहर ब्रेकिंग
बुलन्दशहर: पुलिस ने पकड़ा फर्जी मार्कशीट बनाने वाला गैंग।
गिरफ्तार जालसाजों की निशानदेही पर बिहार, उत्तराखंड, झारखंड, यूपी, गुज़रात, एमपी समेत देशभर कर प्रदेशों के बोर्ड्स की 180 मार्कशीट बरामद।
निजी विश्विद्यालयों की तकनीकी और गैर तकनीकी कोर्सेस की मार्कशीट भी पुलिस ने की बरामद।
फ़र्ज़ी मार्कशीट डिस्पेच कुरियर की 400 से अधिक पर्चियां भी बरामद।
गिरफ्तार गिरोह दफ्तर खोलकर फ़र्ज़ी मार्कशीट बनाने का कर रहे थे धंधा।
गिरोह के सदस्यों से दो लैपटॉप, स्केनर, कलर प्रिंटर, फ़र्ज़ी मार्कशीट और 16 मोबाइल फोन बरामद।
शिक्षा से जुड़ी फर्जी वेबसाइट का संचालन भी कर रहे थे गिरोह के सदस्य।
बुलन्दशहर की अनूपशहर पुलिस को मिली फर्जी मार्कशीट गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता।
स्टार भारत न्यूज़ 24 की रिपोर्ट।