Download Our App

Follow us

आपका समाचार पत्र...

Home » Uncategorized » उत्तर प्रदेश जौनपुर : हाईटेंशन करंट की चपेट में आने से चालक सहित DCM हुई ख़ाक,

उत्तर प्रदेश जौनपुर : हाईटेंशन करंट की चपेट में आने से चालक सहित DCM हुई ख़ाक,

उत्तर प्रदेश जौनपुर:

रिपोर्ट – नाज आलम  

जौनपुर हाई टेंशन करंट की चपेट आने से चालक समेत डीसीएम वाहन जलकर खाक, हाई टेंशन करंट की चपेट आने से चालक समेत डीसीएम वाहन जलकर खाक हो गयी। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशकत के बाद आग को काबू किया। इस दर्दनाक हादसे से पूरे गांव में कोहराम मच गया। पुलिस शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद जांच पड़ताल में जुट गयी है। यह हादसा सुजानगंज थाना क्षेत्र के कुरावां गांव के पास हुआ।
रविवार की सुबह विद्युत एचटी तार की चपेट में आने से डीसीएम आग का गोला बन गई। इसमें चालक की बुरी तरह से जलने से मौत हो गई।

एपेक्स इंटरप्राइजे़ज मोदीपुरम मेरठ - 9454253059

एपेक्स इंटरप्राइजेंज़ मोदीपुरम मेरठ – वॉल बाउंड्री, बेंच, चेंबर, के लिए सम्पर्क करें – सर्विस यूपी, बिहार, दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा, मध्यप्रदेश- सम्पर्क सूत्र – 9454253059, 9935597757

वाराणसी के फूलपुर निवासी ट्रक चालक कलाम मुर्गी शाला में चारा पहुंचाने का काम करता था। रविवार को सुबह वह जगह-जगह चारा पहुंचाकर वापस आ रहा था। कुरांवा गांव में जैसे ही वह पहुंचा बिजली का तार नीचे था, जिससे डीसीएम में कहीं स्पर्श कर लिया जिससे बिजली पूरे ट्रक में उतर गई और आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, जितने में चालक कुछ समझ पाता उतने में आग विकराल रूप धारण कर ली। जब तक लोग पहुंचते तब तक ड्राइवर जल चुका था। उपस्थित लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और चालक के बचे हुए शव को निकालकर थाने वापस लाई। थानाध्यक्ष रोहित मिश्र ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

Live Cricket