Download Our App

Follow us

आपका समाचार पत्र...

Home » Uncategorized » उत्तर प्रदेश कासगंज : ग्रामीण का आपसी विवाद के बाद सूचना पर पहुँचे SHO को लगी गोली, गोली लगने के बाद SHO को आनन फ़ानन अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

उत्तर प्रदेश कासगंज : ग्रामीण का आपसी विवाद के बाद सूचना पर पहुँचे SHO को लगी गोली, गोली लगने के बाद SHO को आनन फ़ानन अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

रिपोर्ट – नाज आलम 

 

उत्तर प्रदेश कासगंज : उत्तर प्रदेश में सत्तासीन योगी आदित्यनाथ सरकार अपराधियों के खिलाफ लगातार सख्ती कर रही है। इसके तहत प्रदेश के सभी जिलों में स्थानीय पुलिस बदमाशों के खिलाफ अभियान भी चलाती है, जिससे अपराधों में काफी कमी आई है। इसके बावजूद बीच-बीच में इस तरह की खबरें आती हैं, जिसमें अपराधी कानून व्यवस्था पर हावी होने की कोशिश करते हैं। ताजा मामला कासगंज से जुड़ा है, जिसमें ग्रामीणों में आपस में विवाद को सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर फायरिंग की घटना हो गई, जिसमें एक इंस्पेक्टर के कंधे में गोली लगी है।

उधर, गोली लगने के बाद गंभीर हालत में थाना प्रभारी हरिभान सिंह राठौड़ को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है, जहां पर उनका इलाज चल रहा है। पूरा मामला कासगंज जिले के सिकंदरपुर वैश्य थाना क्षेत्र के गांव नगला नरपथ का है,  यहां पर फायरिंग में गोली थाना प्रभारी हरिभान सिंह के कंधे में लगी, जिसके बाद वो घायल होकर गिर पड़े।

आरोपियों की पहचान की जा रही

मिली जानकारी के मुताबिक, सिकंदरपुर वैश्य थाना क्षेत्र के गांव नगला नरपथ  में ग्रामीणों के दो गुटों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया।  विवाद की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई, पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए जैसे ही आगे बढ़ी उसने सीधे पुलिस के ऊपर फायरिंग करना शुरू कर दिया, इस दौरान मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी हरिभान सिंह राठौड़ को फायरिंग मे गोली लग गई।

एपेक्स इंटरप्राइजे़ज मोदीपुरम मेरठ - 9454253059

एपेक्स इंटरप्राइजे़ज मोदीपुरम मेरठ – रेडीमेड वॉल बाउंड्री, सीमेंट बेंच, चेंबर, इंटरलॉकिंग ईंट, डिवाइडर, पोल, सीमेंट जाली, सर्विस दिल्ली, यूपी, बिहार, हरियाणा, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, पंजाब, सम्पर्क सूत्र – 9454253058, 9935597757

गांव में भारी पुलिस बल तैनात

उधर, बदमाश की गोली लगने से इंस्पेक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज़ के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया, यहां से इंस्पेक्टर हरिभान सिंह राठौड़ को इलाज़ के लिए हायर सेंटर अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। फिलहाल गांव मे भारी संख्या में और कई थानों के पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है और पुलिस अधिकारी आरोपियों को चिन्हित करने में जुटे हैं।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

Live Cricket