रिपोर्ट – नाज आलम ( सोर्स PTI, ANI)
दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
केजरीवाल के आवास के बाहर से आए ताज़ा विज़ुअल्स में घर के बाहर बैरिकेडिंग के साथ ही पुलिस भी तैनात दिख रही है, बुधवार रात ही आम आदमी पार्टी के कई नेताओं और दिल्ली सरकार के मंत्रियों ने दावा किया था कि प्रवर्तन निदेशालय गुरुवार को अरविंद केजरीवाल को गिरफ़्तार कर सकता है। दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने देर रात किए ट्वीट्स में कहा था कि आज ईडी अरविंद केजरीवाल के घर छापा मारेगी, ये दावे अरविंद केजरीवाल की ओर से ईडी की पूछताछ के लिए तीसरे समन पर भी पेश न होने के बाद किए गए।
अरविंद केजरीवाल के ईडी के सामने न पेश होने को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने हमलावर रुख अपनाया हुआ है। बीजेपी ने सवाल किया कि अरविंद केजरीवाल किस बात से डरे हुए हैं, इससे पहले केजरीवाल 2 नवंबर और 21 दिसंबर को भी ईडी के समन पर नहीं पहुंचे थे।
एपेक्स इंटरप्राइजे़ज मोदीपुरम मेरठ- रेडीमेड वॉल बाउंड्री, सीमेंट बेंच, चेंबर, इंटरलॉकिंग ईंट, डिवाइडर, पोल, सीमेंट जाली, ट्रीगार्ड, सर्विस दिल्ली, यूपी, बिहार, हरियाणा, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, पंजाब, सम्पर्क सूत्र – 9454253058, 9935597757
केजरीवाल ने ईडी को लिखी चिट्ठी
केजरीवाल ने प्रवर्तन निदेशालय की ओर से भेजा गया तीसरा समन ठुकराने के बाद पत्र लिखकर अपनी आपत्तियां दर्ज कराई, केजरीवाल ने इन समनों को राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा है कि ये स्पष्ट नहीं किया जा रहा है कि उन्हें संदिग्ध या गवाह में से किस हैसियत से बुलाया जा रहा है।
इसी पत्र में केजरीवाल ने कहा है कि अगर ईडी को उनसे कोई जानकारी चाहिए तो उन्हें सवालों की सूची भेजी जा सकती है। केजरीवाल की ओर से आने वाले दिनों में व्यवस्तताओं का भी हवाला दिया गया है, इस पत्र में आगामी राज्य सभा चुनाव और गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों का ज़िक्र किया गया है।