Download Our App

Follow us

आपका समाचार पत्र...

Home » Uncategorized » उत्तर प्रदेश उन्नाव : फ़ेसबुक मित्र से झगड़े के बाद उन्नाव की महिला सिपाही ने लगाई फाँसी, दरवाज़ा खोलकर निकाला गया शव।

उत्तर प्रदेश उन्नाव : फ़ेसबुक मित्र से झगड़े के बाद उन्नाव की महिला सिपाही ने लगाई फाँसी, दरवाज़ा खोलकर निकाला गया शव।

रिपोर्ट – नाज आलम ( सोर्स एक्स प्लेटफ़ॉर्म) 

 

राजधानी लखनऊ में फेसबुक फ्रेंड से झगड़े के बाद महिला सिपाही ने फांसी लगा ली। परिवार वाले पोस्टमार्टम के बाद सिपाही का शव लेकर उन्नाव चले गए। कैंट पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है।

 

 

उत्तर प्रदेश लखनऊ : पुलिस भर्ती बोर्ड में तैनात 2019 बैच की सिपाही अंशी तिवारी (27) ने फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली। मंगलवार रात सिपाही का फेसबुक फ्रेंड से फोन पर झगड़ा हुआ था। यह बात फेसबुक फ्रेंड ने अंशी के भाई प्रशांत को मैसेज भेज कर बताई थी। प्रशांत ने बहन के फेसबुक फ्रेंड पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। परिवार वाले पोस्टमार्टम के बाद सिपाही का शव लेकर उन्नाव चले गए। कैंट पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है।  उन्नाव गांधी नगर निवासी कपड़ा व्यापारी अंजनी तिवारी की छोटी बेटी अंशी ने वर्ष 2019 में पुलिस फोर्स ज्वाइन की थी। पुलिस भर्ती बोर्ड में तैनात अंशी कैंट सदर मोहाल में आशुतोष शुक्ल के मकान में किराए पर रहती थी। भाई प्रशांत के मुताबिक मंगलवार रात से ही अंशी फोन नहीं उठा रही थी। बुधवार सुबह भी परिवार वालों ने कई बार कॉल की। जवाब नहीं मिलने पर प्रशांत ने आलमबाग आदर्शनगर निवासी जीजा आशुतोष मिश्र को फोन मिला कर अंशी की खैरयित लेने भेजा। आशुतोष के मुताबिक अंशी के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। कई बार दस्तक देने के बाद भी गेट नहीं खुला। खिड़की से झांकने पर अंशी का शव पंखे के हुक में पर्दे से लटका हुआ दिखाई पड़ा। आशुतोष ने फोन कर पुलिस और परिवार को सूचना दी। जिसके बाद दरवाजा तोड़ कर शव को उतारा गया।

फेसबुक फ्रेंड से हुई आखिरी बात।
करीब पांच वर्ष पूर्व अंशी की दोस्ती फेसबुक पर इटावा के रहने वाले युवक से हुई थी। दोनों के बीच फोन पर भी बात होती थी। मंगलवार रात करीब 11.45 पर अंशी और युवक के बीच फोन पर बात हुई। फोन पर हुए झगड़े के बाद अंशी ने कॉल रिसीव करना बंद कर दिया। इस बीच भाई प्रशांत के मोबाइल पर एक मैसेज आया। जिसे अंशी के फेसबुक दोस्त ने भेजा था। जिसमें झगड़ा होने की बात लिखी थी। प्रशांत के मुताबिक झगड़े के बाद ही अंशी ने फांसी लगा कर खुदकुशी की है। उन्होंने युवक पर बहन को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। हालांकि परिवार ने पुलिस को तहरीर नहीं दी है। एसओ कैंट गुरमीत कौर ने बताया कि परिवार वाले शव लेकर पैतृक निवास चले गए हैं। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। फिलहाल अंशी के मोबाइल की कॉल डिटेल की जांच की जा रही है।

एपेक्स इंटरप्राइजे़ज मोदीपुरम मेरठ – रेडीमेड वॉल बाउंड्री, सीमेंट बेंच, चेंबर, इंटरलॉकिंग ईंट, डिवाइडर, पोल, सीमेंट जाली, सर्विस दिल्ली, यूपी, बिहार, हरियाणा, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, पंजाब, सम्पर्क सूत्र – 9454253058, 9935597757

फोन से मिली बेटी की मौत की खबर, माता-पिता हुए बेसुध
छोटी बेटी के पुलिस फोर्स ज्वाइन करने से परिवार वाले खुश थे। उसके लिए रिश्ता भी तलाश रहे थे। बुधवार सुबह अंशी के कॉल रिसीव नहीं करने से परिवार परेशान था। खैरियत लेने के इरादे से साली के घर पहुंचे आशुतोष ने फोन कर हादसे के बारे में बताया। बेटी के खुदकुशी करने की बात सुन कर अंजनी के हाथ से फोन छूट गया। मां सुषमा भी बेसुध होकर गिर गईं।

 

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

Live Cricket