जनपद हापुड़
गुलफाम सैफी संवाददाता
पिलखुवा पुलिस ने एन एच-9 पर कैंटर ट्रक लूट घटना का चंद्र घंटे में खुलासा कर आधा दर्जन लुटेरों को ट्रक सहित किया गिरफ्तार।
पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने छिजारसी पुलिस चौकी से चंद्र कदमों की दूरी पर छिजारसी टोल प्लाजा पर कार सवार बदमाशों के द्वारा बैखौफ होकर केंटर ट्रक लूट की घटना को अंजाम देने वाले आधा दर्जन बदमाशों को चंद्र घंटे में घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में प्रयुक्त कार एवं लूट गए कैंटर ट्रक सहित गिरफ्तार करने का दावा किया है।
नेशनल हाईवे 9 पर बैखौफ बदमाशों के द्वारा केंटर ट्रक लूट की घटना को लेकर क्या कहा एसपी ज्ञानेन्जय सिंह।
एसपी ज्ञानेन्जय सिंह ने बताया कि मुरादाबाद के बिलारी क्षेत्र निवासी फिरोज एक वेंचर कंपनी का कैंटर ट्रक चलता है। जोकि की 25 अगस्त की रात्रि में मुरादाबाद से खाली कैंटर ट्रक लेकर गुरुग्राम माल लेने जा रहा था। जैसे ही वह पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र नेशनल हाईवे 9 पर स्थित छिजारसी टोल प्लाजा पर पहुंचा। तभी पीछे से आए कुछ कार सवार बदमाशों ने उसे डरा धमका कर मारपीट करते हुए केंटर ट्रक लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए थे। लूट की घटना की सूचना मिलते ही पिलखुवा पुलिस ने बदमाशों की तलाश में नाकाबंदी कर आसपास के सभी थानों को सूचना प्रसारित की। और सीसीटीवी कैमरे को संभालना शुरू कर दिया। जिसमें पिलखुवा पुलिस ने घटना को अंजाम देकर फरार हुए आधा दर्जन बदमाशों को चंद घंटे में जिला बुलंदशहर के अनूप शहर रोड नई मंडी से ट्रक लूट घटना में प्रयुक्त कार एवं लूट गए कैंटर ट्रक सहित दबोच लिया। पकड़े गए बदमाशों ने पुलिस पूछताछ में अपने नाम प्रदीप,संदीप,अनिल, प्रदीप, महावीर, निवासी ग्राम रहमापुर थाना सलेमपुर,गौरव निवासी मंडोना थाना बीवी नगर बुलंदशहर बताए हैं। बदमाशों से की जा रही पूछताछ में पुलिस को महत्वपूर्ण जानकारी मिली है जिसमें पुलिस गहनता से जुटी हुई है।
हापुड़ से स्टार भारत न्यूज़ 24 की रिपोर्ट (सोर्स ऑफ़ सोशल मीडिया सैल)