लखनऊ: 13 आईएएस अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया गया है. जिसमें 6 जिले के डीएम भी शामिल हैं, जिन्हें बदल दिया गया है. लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार को हटाकर प्रतीक्षा सूची में डाल दिया गया है. वहीं उनकी जगह पर बुलंदशहर के डीएम सीपी सिंह को लखनऊ की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
इसके अलावा जौनपुर के डीएम रविंद्र मंडेर को प्रयागराज का नया डीएम बनाया गया है. इससे पहले आईएएस रविंद्र मंडेर रामपुर के डीएम भी रह चुके हैं. वहीं प्रयागराज के डीएम नवनीत चहल को आजमगढ़ के डीएम की जिम्मेदारी सौंपी गई है. जौनपुर में IAS दिनेश कुमार को डीएम की जिम्मेदारी देकर भेजा गया है. बरेली नगर निगम की आयुक्त निधि गुप्ता को अमरोहा का जिलाधिकारी बनाया गया है.
वहीं फिरोजाबाद नगर निगम के आयुक्त घनश्याम मीणा को हमीरपुर का डीएम बनाया गया. IAS रविंद्र सिंह फतेहपुर के जिलाधिकारी बनाए गए हैं. आगरा के जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी को राहत आयुक्त बनाया गया है. सरकार राहत आयुक्त जीएस नवीन के कामकाज से खुश नहीं थी. आगरा में अरविंद बंगारी को भेजा गया है.
NEWS SOURCE Credit : lalluram