Virat Kohli: टीम इंडिया के लिए टेस्ट शतक लगाने के मामले में विराट कोहली चौथे नंबर पर हैं. अब उनके निशाने पर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सर डॉन ब्रैडमैन का एक बड़ा रिकॉर्ड है. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एक बार फिर एक्शन में दिखने वाले हैं. जनवरी 2024 के बाद विराट पहली बार टेस्ट खेलने वाले हैं. 19 सितंबर को वो बांग्लादेश के खिलाफ जब चेन्नई में बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे तो उनके निशाने पर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सर डॉन ब्रैडमैन का एक बड़ा रिकॉर्ड होगा. कोहली चेन्नई में बड़ा कमाल कर सकते हैं.
ब्रैडमैन से ज्यादा सेंचुरी लगा सकते हैं विराट
विराट कोहली अपने करियर में अब तक 113 टेस्ट में 29 सेंचुरी लगा चुके हैं. अगर उनके बल्ले से बांग्लादेश के खिलाफ एक भी शतक निकला तो वो सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सर डोनाल्ड ब्रैडमैन को पछाड़ देंगे. ब्रैडमैन ने अपने करियर में 29 शतक लगाए थे.
भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक
विराट कोहली भारत की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जमाने वाले चौथे खिलाड़ी हैं. नंबर एक पर सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 51 शतक जमाए हैं. दूसरे नंबर पर राहुल द्रविड़ हैं, जो 36 शतक ठोक चुके हैं. तीसरे नंबर पर सुनील गावस्कर हैं, जिन्होंने पूरे करियर में 34 शतक जमाए थे. कोहली 29 शतक के साथ चौथे नंबर पर हैं.
सर डोनाल्ड ब्रैडमैन का करियर
ऑस्ट्रेलिया के सर डोनाल्ड ब्रैडमैन दिग्गज क्रिकेटर रहे. उन्होंने अपने करियर में 52 मैचों की 80 पारियों में 6996 रन बनाए हैं. खास बात ये है कि पूरे करियर में उनका औसत 99.94 का है, जो विश्व कप में किसी भी खिलाड़ी के पूरे करियर में सबसे ज्यादा औसत का रिकॉर्ड है. इस बल्लेबाज ने 29 शतक, 12 दोहरे शतक और 13 फिफ्टी जमाई थीं. उनके बल्ले से 681 चौके और 6 छक्के निकले थे.
विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट करियर
विराट ने अपने टेस्ट करियर में अब तक 113 मैच खेले. उन्होंने 2011 में टेस्ट डेब्यू किया था. तब से लेकर अब तक यह दिग्गज रनों की बारिश कर रहा है. कोहली अपने ऐतिहासिक करियर में 29 सेंचुरी ठोक चुके हैं. उनके बल्ले से 30 फिफ्टी भी निकली. विराट का टेस्ट में हाई स्कोर 254* है.
NEWS SOURCE Credit : lalluram