दिनाक:17/09/2024
मौसम विभाग अपडेट
17 सितंबर मौसम की जानकारी
मौसम विभाग ने एक बार फिर दी बारिश को लेकर चेतावनी
2 दिन मौसम साफ होने के बाद फिर से कई राज्य देखेंगे भारी बारिश
कई राज्य अभी भी देख रहे हैं बारिश
उत्तराखंड ‘ पश्चिमी उत्तर प्रदेश ‘ दिल्ली-एनसीआर ‘ बिहार ‘राजस्थान इन इलाकों में हमें बारिश की गतिविधि दिखाई दे रही है।
बादलों का कुछ आगमन रहेगा आज ‘ धूप भी खिली रहेगी
18 सितंबर से लेकर 19 सितंबर तक एक बार फिर से बारिश की गति देखने को मिल सकती है
ट्रफ रेखा का खेल है जिस तरफ जाएगी उधर ही बारिश ज्यादा होगी
कुछ इलाके सिर्फ बूंदाबांदी देख सकते है
कुछ इलाके भारी बारिश देख सकते
पूर्व उत्तर प्रदेश और मध्य उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी है
ये इलाके बारिश देखेंगे
इस मौसमी सिस्टम पर हम नजर बनाए रखे हुए हैं आज शाम तक सटीक जानकारी दे देंगे।
स्टार भारत न्यूज़ 24 की रिपोर्ट ( सोर्स ऑफ़ मौसम विभाग)