दिनांक:13/01/2025
रिपोर्ट by: गुलफाम सैफी संवाददाता
जिले में आयुष्मान आरोग्य मंदिरों से गायब चिकित्सक स्वास्थ्य विभाग की छवि कर रहे धूमिल।
हापुड़ जनपद में जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील कुमार त्यागी जहां जनपद की स्वास्थ्य सेवाओं को चुस्त-दुरुस्त करने में लगे हुए हैं। वहीं आयुष्मान आरोग्य मंदिरों से नदारद रहने वाले चिकित्सक स्वास्थ्य विभाग की छवि को धूमिल करने में भी पीछे नहीं है ग्रामीणों की शिकायत पर आयुष्मान आरोग्य मंदिरों की जांच के दौरान पांच आयुष्मान आरोग्य मंदिरों से चिकित्सक मिले गायब।
स्वास्थ्य उपकेंद्रों के बंद रहने से मरीजों को हो रही परेशानी सीएचसी प्रभारी ने नोटिस जारी कर मांगा स्पष्टीकरण आपको बता दें कि शुक्रवार को ग्रामीणों की सूचना पर एटीओ और बीसीपीएम ने क्षेत्र में स्थित कई आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का निरीक्षण किया।जिसमें पांच आयुष्मान आरोग्य मंदिर बंद पाए गए।और कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) नदारद मिले। जबकि ग्रामीण स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए शासन ने क्षेत्रों में आयुष्मान आरोग्य मंदिर खोले हैं।जिसमें सीएचओ और एएनएम की नियुक्ति की हुई है। ताकि स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर ग्रामीणों को स्वस्थ्य संबंधी समस्याएं होने पर प्राथमिक उपचार दिया जा सके।लेकिन इन आयुष्यमान आरोग्य मंदिरों पर तैनात कुछ कर्मचारी विभाग में मनमानी तरीके से कार्य करते हैं।जिससे विभाग और शासन की छवि धुमिल हो रही है।
सीएचसी प्रभारी डा अमित बैसला ने बताया कि कई आयुष्मान आरोग्य मंदिर बंद रहने और समय पर चिकित्सकों नहीं पहुंचने की शिकायत मिल रही थी। इसको लेकर शुक्रवार को क्षेत्र में एटीओ ज्योति एवं बीसीपीएम रविंद्र मावी ने औचक निरीक्षण किया। जिसमें निरीक्षण के दौरान 11 बजकर 53 मिनट पर फरीदपुर सिंभावली, 12 बजकर 31 मिनट पर जमालपुर,12 बजकर 52 मिनट पर रजापुर,एक बजकर सात मिनट पर रझैटी और 1:38 बजकर मिनट पर उपकेंद्र कुराना पर ताला लटका मिला और चिकित्सक गायब थे। इस तरह उपकेंद्र बंद रहने के चलते मरीजों को कई किलोमीटर चलकर उपचार कराना पड़ता है। जब इस संबंध में चिकित्सकों से फोन पर वार्ता की गई तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।
सीएचसी प्रभारी डा.अमित बैसला ने उपकेंद्र से गायब चिकित्सकों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है।उन्होंने कहा कि जवाब नहीं देने पर विधिक वैधानिक विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
हापुड़ से स्टार भारत न्यूज़ 24 की रिपोर्ट।