दिनांक:14/01/2025
रिपोर्ट by:गुलफाम सैफी संवाददाता
दबंगों ने सरकारी नाली जोतने का विरोध करने पर बुजुर्ग महिला पर दराती से किया हमला पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार।
हापुड़/बाबूगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव में दबंगों के द्वारा एक बुजुर्ग दलित महिला और उसके पति के साथ मारपीट करते हुए दराती से हमला करने का मामला प्रकाश में आया है। जिसमें स्थानीय पुलिस के द्वारा दबंगों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं करने पर पीड़िता बुजुर्ग महिला ने एसपी कुंवर ज्ञानेंजय सिंह का दरवाजा खटखटाते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
आपको बता दें कि बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव उपैडा निवास पीड़िता 70 वर्षीय बुजुर्ग दलित महिला अशर्फी देवी पत्नी ब्रह्मपाल सिंह ने एसपी कार्यालय में शिकायती पत्र देकर उल्लेख किया है कि 9 जनवरी को वह अपने पति के साथ खेत पर गन्ना छिलने के लिए गई थी। तभी वहां पहले से घात लगाए बैठे राकेश त्यागी प्रवेश त्यागी पुत्र छिददा के द्वारा सरकारी नाली जोतने का विरोध पर पीड़िता और उसके पति के साथ गाली गलौज करते हुए जमकर मारपीट की गई।और गन्ना छीलने वाली दराती से हमला कर घायल कर दिया। पीड़िता के द्वारा शोर मचाने पर दोनों आरोपी युवक जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। जिसमें पीड़िता की स्थानीय पुलिस के द्वारा सुनवाई नहीं करने पर पीड़िता ने एसपी का दरवाजा खटखटाते हुए शिकायती पत्र देकर अपनी जान माल का खतरा बताते हुए कानूनी कार्यवाही की मांग की गई है।
हापुड़ से स्टार भारत न्यूज़ 24 की रिपोर्ट