Download Our App

Follow us

आपका समाचार पत्र...

Home » Uttar pradesh » हापुड़ में स्थित जेएमएस वर्ल्ड स्कूल में चल रहे सात दिवसीय अंडर 16 क्रिकेट मैचो का समापन हुआ।

हापुड़ में स्थित जेएमएस वर्ल्ड स्कूल में चल रहे सात दिवसीय अंडर 16 क्रिकेट मैचो का समापन हुआ।

दिनांक:28/01/2025

रिपोर्ट by: शराफत सैफी 

जनपद हापुड़

हापुड़ में स्थित जेएमएस वर्ल्ड स्कूल में चल रहे सात दिवसीय अंडर 16 क्रिकेट मैचो का समापन हुआ।

जेएमएस वर्ल्ड स्कूल में चल रहे सात दिवसीय अंडर 16 क्रिकेट मैचो का समापन हुआ इस फाइनल मुकाबले में मेरठ की टीम ने 167 रन से मैच जीता

दक्ष ने 96 गेंदों में बनाए ताबड़तोड़ 146 रन

अर्श बने बेस्ट बॉलर, यश को मिला मैन ऑफ द सीरिज का खिताब।

जेएमएस वर्ल्ड स्कूल के मैदान पर वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय अनिल त्यागी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित अंडर-16 क्रिकेट के फाइनल मुकाबले में मेरठ की टीम ने गौतमबुद्धनगर की टीम को 167 रन से करारी हार दी। दक्ष ने महज 96 बॉल पर ताबड़तोड़ 146 रन बनाए। यश को मैन ऑफ द सीरिज के खिताब से नवाजा गया।

टॉस जीतकर मेरठ की टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। ओपनर गौरव (22), आकर्ष (7) के जल्द आउट होने से टीम लडख़ड़ाने लगी। तीसरे डाउन पर आए दक्ष और अमोंग ने पारी को संभालाज्ञ दक्ष ने 96 गेंदों पर नाबाद 146 रन बनाए। इस पारी में दक्ष ने 12 चौके और 9 छक्के लगाए। टीम ने 35 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 303 रन बनाए। गौतमबुद्धनगर की टीम की ओर से समर सिंह और प्रद्युमन ने दो दो विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी गौतमबुद्धनगर की शुरूआत धीमी रही। आर्यांश, अरमान, भानू के अलावा अन्य कोई खिलाड़ी दहाई का अंक भी नहीं छू पाया। मेरठ की ओर से अर्श कुमार ने चार, प्रद्युमन ने तीन विकेट लिए। फाइनल मुकाबले के बाद मंच पर 13 विकेट लेने वाले अर्श को बेस्ट बॉलर, 241 रन बनाने वाले अमोंग जिंदल को बेस्ट बल्लेबाज, 283 रन बनाने वाले यश को मैन ऑफ द सीरीज और मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। इस दौरान मुख्य अतिथि ग्लोब आर्किटेक्ट के निदेशक अब्दुल कद्दूस ने विजेता टीम को 21000 और उपविजेता टीम को 11000 का नगद पुरस्कार दिया गया।

सागर ग्रोसरी के निर्देशक सागर सेठी और राजी इंपैक्स के निर्देशक साजिद खान ने खिलाड़ियों को मेडल पहनाये। इस अवसर पर बुलंदशहर जिला क्रिकेट संघ के सचिव अंशुल मित्तल, हापुड़ जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष डॉ विपिन गुप्ता, उपाध्यक्ष नवीन सचदेवा और डॉ आयुष सिंघल, बुलंदशहर जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष अमरीश गुप्ता और राजेश शर्मा उपस्थित रहे। आज इस अवसर पर विद्यालय निदेशक डॉ आयुष सिंहल व सचिव डॉ रोहन सिंहल ने सभी विजेताओं को बधाई व अग्रिम मैचो के लिये शुभ कामनाएँ दी।

हापुड़ से स्टार भारत न्यूज़ 24 की रिपोर्ट।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

Live Cricket