दिनांक:03/02/2025
बिजनौर यूपी
रिपोर्ट by: मुजम्मिल खान सूरी
बिजनौर यूपी समाजसेवी मास्टर शमीम अहमद अंसारी के वालिद अतीक अहमद बिसाती …
अफजलगढ़ निवासी मोहल्ला नेजो सराय समाजसेवी गरीबों के मसीहा मास्टर शमीम अहमद अंसारी के वालिद अतीक अहमद बिसाती का हृदय गति रुकने से इंतकाल हो गया है उनकी जनाजे नमाज मोहल्ला नेजो सराय अफजलगढ़ में असर की नमाज के बाद अदा की गई मरहूम अतीक अहमद अंसारी एक नेक दिल मिलनसार इंसान थे उनके जनाजे नमाज में नसीम अहमद अंसारी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पति सलीम अहमद अंसारी मौजूदा नगर पालिका अध्यक्ष पति जावेद विकार पूर्व विधायक शेख सुलेमान एडवोकेट मुजम्मिल खान सूरी दिलशाद अंसारी मेडिकल वाले शेख स्माइल आदि सैकड़ो लोगों ने नम आंखों से सुपुर्द खाक किया।
बिजनौर से मुजम्मिल खान सूरी की रिपोर्ट स्टार भारत न्यूज़ 24
Post Views: 42