दिनांक:07/02/2025
जनपद हापुड़
रिपोर्ट by: शराफत सैफी
समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय हापुड़ बुलंदशहर रोड हापुड़ में मासिक बैठक का आयोजन हुआ।
समाजवादी पार्टी कार्यालय पर मासिक बैठक के अवसर पर माननीय जिला अध्यक्ष आनंद गुर्जर की अध्यक्षता में जिला कमेटी समाजवादी पार्टी हापुड़ की बैठक संपन्न हुई जिला कमेटी की बैठक में माननीय आनंद गुर्जर जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी ने बैठक की अध्यक्षता की व संजय सिंह यादव जिला उपाध्यक्ष / जिला मीडिया प्रभारी ने बैठक का संचालन किया बैठक में सर्वप्रथम कुंभ हादसे के मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण रखा गया जिला अध्यक्ष ने कहा कि पीo डी० ए० चर्चा कार्यक्रम जनपद की तीनों विधानसभाओं में सुचारू रूप से चल रहा है व माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी की नीतियों के अनुसार पीo डी० ए० चर्चा कार्यक्रम के द्वारा बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की नीतियों को व उनके सिद्धांतों को पीo डी० ए० समाज में जागरूकता लगने के लिए घर-घर जाकर कार्यकर्ता व पदाधिकारी पीo डी० ए० चर्चा कार्यक्रम का पर्चा घर-घर पहुंच रहे हैं और बाबा साहब के संविधान के प्रति सभी समाजों को जागरुक कर रहे हैं।
इस अवसर पर जिला कार्यालय पर आनंद गुर्जर जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी, पूर्व मंत्री भूषण शरण त्यागी, तेजपाल प्रमुख पूर्व जिला अध्यक्ष, इकबाल कुरैशी प्रदेश सचिव, आयूव सिद्दीकी, संजय सिंह यादव ललित सिंह, रविंद्र यादव उमादराज भाटी, पुरुषोत्तम वर्मा, आजाद अल्वी, धीरज यादव, पीयूष बाल्मिक, कुणाल मंडोडिया, माधव शर्मा, आदि लोग उपस्थित रहे।
मासिक बैठक को समाजवादी पार्टी के पदाधिकारीगण व नेतागढ़ का मासिक बैठक को सफल बनाने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ।