दिनांक:16/02/2025
रिपोर्ट by: शराफत सैफी
जनपद हापुड़
आज दिनांक 16 फरवरी 2025 को जिला हापुड़ के पटना में भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति की बैठक हुई।
हापुड़ जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर धर्मेंद्र सिंह का सभी किसानों ने भव्य स्वागत किया इसके बाद अंकित सिंघल को जिला अध्यक्ष हापुड़ मनोनीत करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर धर्मेंद्र सिंह ने कहा हम देश के माननीय प्रधानमंत्री जी से मांग करते हैं गन्ना मूल्य 500 गेहूं 3000 रुपए कुंतल, बाजरा मक्का 3500 रुपए कुंतल, अड़हल ,मूंग ,चना, मसूर का भाव 8000 रुपए कुंतल, धान 5000 रुपए कुंतल समर्थन मूल्य करने की मांग करते हुए किसान की खेती घाटे की खेती हो चुकी है इसलिए किसानों का संपूर्ण कर्जा मांफ किया जाए इसी के साथ किसान निधि को बढ़ाकर 5000 रुपए किया जाए और पूर्व सांसद विधायकों की पेंशन बंद कर देश की रक्षा करने वाले सभी फोर्स के जवानों व पुलिस की पेंशन चालू करा कर और होमगार्डों, पीआरडीआदि को भी 10000 रुपए पेंशन दिलाई जाए पत्रकारों को विशेष सम्मान दिलाने के साथ-साथ रजिस्टर्ड पत्रकारों को 20000 रुपए महीना भत्ता दिया जाए और पत्रकारों पर हमला करने वालों पर सख्त कार्रवाई कराने का कानून बनाया जाए इसी के साथ 500 की संख्या में उपस्थित रहे किसानों के साथ-साथ ठाकुर सुनील सिंह, संजय कुमार एडवोकेट, चौधरी इसरत अली, प्रेम सुंदर शर्मा, रोहित तोमर, कुलदीप शर्मा, विष्णु दत्त त्यागी, बंटी सिंह लोधी, ठाकुर संगीता सिंह, नीतू सिंह, सुमित जादौन खेड़ा, अफजाल, रवि सोलंकी, राजेश उपाध्याय ,दौस मौहम्मद, पवन त्यागी , मौ असलम, हरजीत भाटी, राजकुमार अवाना, आदि वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।
हापुड़ से स्टार भारत न्यूज़ 24 की रिपोर्ट।