दिनांक:26/02/2025
जनपद हापुड़
रिपोर्ट by: शराफत सैफी
हापुड़ चैक कर ले कही आपकी बिजली तो नहीं होगी गुल दिनांक 27 फरवरी 2025 को विद्युत आपूर्ति बाधित होने के सम्बन्ध में।
हापुड़ में किन किन क्षेत्र की रहेगी बिजली गुल।
उपरोक्त विषयक अवर अभियंता उपकेन्द्र 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र स्वर्ग आश्रम रोड़/पटना मुरादपुर द्वारा अवगत कराया है कि 33/11 के०वी० विद्युत उपकेन्द्र स्वर्ग आश्रम रोड़ व पटना मुरादपुर पर अनुरक्षण माह के अन्तर्गत दिनांक 27.02.2025 को 33 के०वी० विद्युत लाईन व स्वीचयार्ड में मैन्टीनेन्स कार्य किया जाना प्रस्तावित है। जिसके कारण 33/11 के०वी० विद्युत उपकेन्द्र स्वर्ग आश्रम रोड से पोषित उपभोक्ताओ ग्रीनपार्क कॉलोनी, पन्नापुरी, शक्तिनगर, इन्द्रलोक, केशव नगर, अर्जुन नगर, त्यागी नगर, देवलोक, प्रभा विहार आदि क्षेत्र तथा 33/11 के०वी० विद्युत उपकेन्द्र पटना मुरादपुर से पोषित उपभोक्ताओ किला कोना, चैनापुरी, मिनाक्षी रोड़, नवीकरीम, फूलगढी, अनुज विहार, सोहनपुर, भीमनगर, सुभाष नगर, अशोक नगर, सोटावाली, अम्बेडकर नगर प्रहलाद नगर, गढ रोड, पटना, मुरादपुर, जरौठी, लोधीपुर, मन्सूरपुर आदि क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति दिनांक 27 फरवरी 2025 को समय प्रातः 11:00 बजे से 15:00 बजे तक बाधित रहेगी।
अतः आपसे अनुरोध है कि जनहित में आप अपने दैनिक समाचार पत्रों में उक्त खबर को निःशुल्क प्रकाशित करने का कष्ट करें, जिससे कि उपभोक्ताओं को किसी भी परेशानी का सामना न करना पडे।
हापुड़ से स्टार भारत न्यूज़ 24 की रिपोर्ट।