दिनांक:08/03/2025
जनपद हापुड़
रिपोर्ट by: इस्तेकार चौधरी
हापुड़ में कार ने बाइक को मारी टक्कर:फरीदाबाद जा रहे युवक की पुल से गिरकर मौत चालक को हिरासत में लिया।
जनपद हापुड़ कोतवाली थाना पिलखुवा क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर एलिवेटेड पर एक बाइक सवार को कार ने टक्कर मार दी सड़क हादसे के दौरान बाइक सवार पुल के नीचे गिर गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। फ्लाईओवर से बाइक भी चकना चूर हो गई मृतक की पहचान जनपद बुलंदशहर कोतवाली गुलावठी के मोहल्ला पलवयान निवासी अब्दुल खामिस के रूम में हुई है पुलिस जांच कर रही है पुलिस ने मर्तक के परिजनों को सूचना दी पुलिस टक्कर मारने वाली गाड़ी सवार की तलाश कर रही है।
मोहम्मद सादिक पुत्र अब्दुल निवासी मोहल्ला पलवयान गुलावठी से शनिवार को पिलखुआ थाने में तहरी देते हुए बताया सुबह करीब 8:30 बजे उसका भाई अपने घर से बाइक पर सवार होकर फरीदाबाद काम के लिए जा रहा था और पिलखुवा पहुंच फ्लोर पर पिलर नंबर 129 ऊपर पहुंचा तो हापुड़ से आ रही गाड़ी पीछे से बाइक में टक्कर मारी और बाइक सवार पुल के नीचे गिर गया मौके पर इसकी मौत हो गई पुलिस मौके पर जाकर जांच कर रही है।
पिलखुवा से इस्तेकार चौधरी की रिपोर्ट स्टार भारत न्यूज़ 24