दिनांक:08/03/2025
रिपोर्ट by: जगदीश माकन
जनपद हापुड़
हापुड़ में धूमधाम से मनाया गया दिनेश विद्यापीठ में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस।
आज धनौरा स्थित दिनेश विद्यापीठ में 8 मार्च 2025 में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में अनेक प्रकार के भजन ,गीत कविता, प्रतियोगिता ज्ञान बुद्धि परीक्षा अनेक प्रकार की सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं की माताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपने जीवन के अनेक महत्वपूर्ण जीवन के उतार-चढ़ाव और संघर्ष के बाद अपनी उपलब्धि हासिल करने की प्रेरित कहानी सुना कर सभी को प्रेरित करते हुए कहा कि मुस्कुरा कर दर्द भूल कर रिश्तो को बना लेती है दुनिया सारी।
अपनों का जीवन और घर रोशन करने वाली वह शक्ति है नारी। बचपन की याद को फिर से जीने और एहसास करने के लिए विद्यालय प्रधानाचार्या जी को सभी ने सहृदय से धन्यवाद दिया । इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्या डॉ० आकांक्षा त्यागी जी ने विद्यालय प्रांगण में मौजूद सभी माता और बहनों का हृदय की भावना के साथ आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति में नारी को पूज्य माना गया है और सभी माता को प्रेरित करते हुए कहा कि आज हमें संकल्प लेना चाहिए कि अपनी बेटियों के साथ-साथ समाज की अन्य सभी बेटियों को सफलता के लिए स्वतंत्र अवसर प्रदान करेंगे और आगे बढ़ाने के लिए उन्हें प्रेरित करेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय सभी अध्यापिकाओं का पूर्ण सहयोग रहा।
हापुड़ से स्टार भारत न्यूज़ 24 की रिपोर्ट।