रिपोर्ट / नाज आलम सोर्स )
उत्तर प्रदेश उन्नाव : सफीपुर। एक गांव में रंग लगाने को लेकर हुए विवाद में युवक पर धारदार हथियार से हाथ और गर्दन पर वार कर घायल कर दिया। बचाने पहुंचे पिता को भी घायल कर दिया। दोनों को परिजनों ने सफीपुर सीएचसी पहुंचाया। बेटे की हालत गंभीर देख कानपुर रेफर किया गया है।
कोतवाली के सकहन सरांय गांव निवासी काशी प्रसाद ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि शनिवार को बेटा सोनू (28) रंग खेल कर घर लौट आया। देर शाम वह पड़ोस की दुकान से सामान लेने पैदल जा रहा था। गांव के मनीष, राकेश, मंगल और वेदराज रास्ते में मिल गए। सभी ने बेटे को फिर से रंगने का प्रयास किया। मना करने पर सोनू और मनीष में विवाद हो गया।
मंगल और वेदराज ने सोनू को पकड़ लिया और मनीष ने बेटे पर धारदार हथियार से हाथ और गर्दन पर वार कर घायल कर दिया। घटना सुन वह बचाने गए तो उनके भी हाथ पर वार कर घायल कर दिया। लोगों के आ जाने पर आरोपी भाग निकले। कोतवाल श्याम नारायण सिंह ने बताया कि पिता की तहरीर पर चार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।