दिनांक:21/03/2025
जनपद हापुड़
रिपोर्ट by: शराफत सैफी
जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ नगर पुलिस की चैकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश घायलावस्था में गिरफ्तार।
जिसके कब्जे से थाना हापुड़ नगर से लूटी गई पीली धातु/सोने की चेन अवैध असलहा मय जिन्दा खोखा कारतूस व एक मोटरसाइकिल बरामद।गिरफ्तार/घायल बदमाश ने अपना नाम अश्विनी पुत्र सुदेश निवासी मोहल्ला गणेशपुरा थाना हापुड़ नगर थाना जनपद हापुड़ बताया है। जिसके द्वारा दिनांक 11.03.2025 को थाना हापुड़ नगर क्षेत्र में हुई चेन स्नैचिंग की घटना कारित करना स्वीकार किया गया है।गिरफ्तार घायल बदमाश शातिर किस्म का अपराधी/लुटेरा है जिसके आपराधिक इतिहास की जानकारी अन्य जनपदों थानों से की जा रही है।घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया है एवं अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
हापुड़ से शराफत सैफी की रिपोर्ट स्टार भारत न्यूज़ 24