Download Our App

Follow us

आपका समाचार पत्र...

Home » उत्तर प्रदेश » उत्तर प्रदेश उन्नाव : ईद की नमाज़ हुई मुकम्मल, लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाई दी, कारी आजाद इमाम ने भाई चारे का पैग़ाम दिया।

उत्तर प्रदेश उन्नाव : ईद की नमाज़ हुई मुकम्मल, लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाई दी, कारी आजाद इमाम ने भाई चारे का पैग़ाम दिया।

रिपोर्ट / नाज आलम  उन्नाव।

 

उत्तर प्रदेश उन्नाव : ईद के मौके पर लोगों ने एक दूसरे को लगाकर बधाई दी, साथ ही साथ आपस में प्रेम के साथ रहने की हिदायत दी। 

इदगाह रसूलाबाद में शांति प्रिय तरीक़े से ईद की नमाज़ अदा की गई, कारी आज़ाद (इमाम) ने मुल्क में अमल शांति आपसी भाईचारे का संदेश दिया, उन्होंने ने एक दूसरे के प्रति प्रेम से रहने की दुआ की, कारी आज़ाद नें नमाज़ के दौरान लोगों को संदेश दिया के वो जिस तरह पूरे रमजान भर इबादत की उसी तरह से रोज़मर्रा की ज़िंदगी में नमाज़ को अपनी जीवन शैली में लाए। 

(ईद के मौके पर गले लगते एक दूसरे को बधाई देते जलालुद्दीन ख़ान और हसन खां ) 

कारी आज़ाद में लोगों को सलाह दी वो साफ़ सफ़ाई पर विशेष ध्यान दे, उन्होंने कहा साफ़ सफ़ाई भी इस्लाम के तौर तरीक़े में है साफ़ सफ़ाई के साथ साथ उन्होंने मुल्क में अमन शांति की दुआ की, ईद की नमाज़ के दौरान चौकी प्रभारी कॉन्स्टेबल भी उपस्थित रहे, नौ बजे के करीब ईद की नमाज़ ईदगाह में सम्पन्न हुई। 

(ईद के मौके पर सभी लोग एकत्रित होकर एक दूसरे को बधाई दी ) 

ईद की नमाज़ का समय अलग अलग रखा गया ताकि लोगों को किसी तरह की समस्या न हो मस्जिदों में 8:00AM का समय रखा गया, जब की ईदगाह में ईद की नमाज़ का समय 8:30AM रखा गया ताकि लोगों की नमाज़ छूट न पाए। अलग अलग समय पर नमाज़ का समय रखने का उद्देश्य यही था। 

ईद की नमाज़ पढ़कर निकले नमाज़ियों ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी। मौके पर मौजूद रेहान ख़ान, आफताब ख़ान, रज़्ज़ाक़ ख़ान, गुड्डू, रहीश, मंसूर, अंसार, जलालुद्दीन, नाज़ आलम तमाम लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर बधाई दी। 

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की महत्वपूर्ण घोषणा कुछ ही देर में होगा रिजल्ट घोषित बच्चों को बेसब्री से इंतजार।

दिनांक:25/4/2025 उत्तर प्रदेश न्यूज़  उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की महत्वपूर्ण घोषणा कुछ ही देर में होगा रिजल्ट घोषित बच्चों

Live Cricket