दिनांक:08/05/2025
रिपोर्ट by सुफियान खान
जिला सीतापुर
सीतापुर में राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के विजेता खिलाड़ियों को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित।
श्री रघुराज सिंह हायर सेकेंडरी स्कूल, लोनियनपुरवा, जनपद सीतापुर के विजेता खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए आज दिनांक 08.05.2025 को जिलाधिकारी ने सम्मानित किया।श्री रघुराज सिंह हायर सेकेंडरी स्कूल की कक्षा 07 की छात्रा गोलू गुप्ता ने केंद्रीय विश्वविद्यालय राजस्थान के द्वारा बाल दिवस (14 नवंबर) के उपलक्ष्य में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की ऑनलाइन प्रतियोगिता, 2024 मिडिल स्टेज ग्रुप (कक्षा 06 से 08 तक) में कविता लेखन विधा में पूरे भारत में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय तथा जनपद का नाम रोशन किया। दूसरे स्थान पर नवल सिंह, डी. सी.एस. इंटरनेशनल स्कूल, जयपुर, राजस्थान और तीसरे स्थान पर विवेक प्रताप सिंह यादव, सेंट्रल हिन्दू बॉयज स्कूल, वाराणसी रहे।इसी विद्यालय की कक्षा 09 की छात्रा सावित्री ने कविता लेखन विधा में और आलिया ने स्लोगन विधा में प्रतिभाग कर प्रतिभागिता प्रमाण पत्र प्राप्त किया।श्री रघुराज सिंह हायर सेकेंडरी स्कूल की कक्षा 09 की छात्रा चांदनी ने युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता 2024-2025 (जूनियर बालिका वर्ग) जो कि दिनांक 02.03.2025 से 04.03.2025 तक मेजर ध्यानचंद स्टेडियम, झांसी में आयोजित की गई थी में बैडमिंटन एकल वर्ग में फाइनल मुकाबले में कानपुर मंडल की शिखा को 21-17 से हटाकर प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इसी विद्यालय की छात्रा सुगंधी ने चांदनी के साथ बैडमिंटन युगल वर्ग के फाइनल मुकाबले में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबला गाजियाबाद की श्रेया/एकता और सुगंधी/चांदनी के बीच खेला गया। जिसमें श्रेया/एकता की जोड़ी ने सुगंधी/चांदनी की जोड़ी को कड़े मुकाबले में 21-19 से पराजित कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया और सुगंधी/चांदनी को रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा जिलाधिकारी के द्वारा विद्यालय के शारीरिक शिक्षक/क्रीड़ा प्रभारी डॉ. निखिल कुमार रस्तोगी को विद्यालय के खिलाड़ियों के द्वारा राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया। जिलाधिकारी के द्वारा विद्यालय के बच्चों और क्रीड़ा प्रभारी को प्रतियोगिताओं में और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करते हुए आशीर्वाद प्रदान किया गया। इस अवसर पर प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी, संजीव कुमार सिंह, विद्यालय के प्रधानाचार्य ऋषि कुमार मिश्र आदि लोग मौजूद रहे।
सीतापुर से स्टार भारत न्यूज़ 24 की रिपोर्ट।