Download Our App

Follow us

आपका समाचार पत्र...

Home » देश » अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी के 63वें जन्मदिन पर लगा रक्तदान शिविर 27,661 यूनिट रक्त एकत्र, 83 हजार से ज़्यादा मरीज़ों को मिलेगा जीवनदान।

अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी के 63वें जन्मदिन पर लगा रक्तदान शिविर 27,661 यूनिट रक्त एकत्र, 83 हजार से ज़्यादा मरीज़ों को मिलेगा जीवनदान।

अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी के 63वें जन्मदिन पर लगा रक्तदान शिविर 27,661 यूनिट रक्त एकत्र, 83 हजार से ज़्यादा मरीज़ों को मिलेगा जीवनदान।26 जून 2025: 24 जून को अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी के 63वें जन्मदिन के मौके पर, अदाणी समूह की

सामाजिक सेवा और विकास से जुड़ी शाखा, अदाणी फाउंडेशन ने पूरे देश में एक बड़ा रक्तदान अभियान चलाया। यह अभियान 21

राज्यों और 2 केंद्रशासित प्रदेशों के 206 शहरों में आयोजित किया गया और इसने पिछले साल के 25,282 यूनिट रक्तदान का रिकॉर्ड

भी पार कर लिया।

अदाणी हेल्थकेयर टीम के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान में अदाणी ग्रुप के कर्मचारियों और सहयोगियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया इस अभियान में कुल 27,661 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। इससे 83,000 से ज़्यादा मरीज़ों को फायदा होने की उम्मीद है।

क्योंकि इस रक्त से कई ज़रूरी ब्लड कंपोनेंट्स जैसे कि होल ब्लड, पीसीवी, प्लेटलेट्स, प्लाज़्मा, एफएफपी, क्रायोप्रेसिपिटेट और

एलब्यूमिन बनाए जा सकेंगे, जो ज़िंदगी बचाने में मदद करेंगे।

अदाणी फाउंडेशन की चेयरपर्सन डॉ. प्रीति अदाणी ने कहा “मैं हमारे अदाणी परिवार का दिल से धन्यवाद करती हूं, जिन्होंने आगे

बढ़कर इस सेवा को सार्थक बनाया। आपकी उदारता अनगिनत ज़िंदगियों को छुएगी।”

 

यह रक्तदान अभियान रेड क्रॉस ब्लड बैंक और सरकारी अस्पतालों के सहयोग से आयोजित किया गया। इसमें अदाणी ग्रुप के 3,000 से

ज्यादा डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ, डाटा ऑपरेटरों और प्रशासनिक कर्मचारियों की टीम ने सहयोग किया।

 

पहली बार यह अभियान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पहुंचा, जहां कोलंबो वेस्ट इंटरनेशनल टर्मिनल (सीडब्ल्यूआईटी) पोर्ट, कोलंबो और

डार-एस-सलाम पोर्ट, तंजानिया में भी रक्तदान शिविर लगाए गए। इन शिविरों में 100 से ज्यादा लोगों ने इस नेक काम में हिस्सा

लिया।

 

यह पहल 2011 से हर साल गौतम अदाणी के जन्मदिन पर एक परंपरा के रूप में की जा रही है। यह अभियान अदाणी के उस मूल

विचार “सेवा ही साधना है” को सम्मान देता है, जिसे अदाणी फाउंडेशन अपने समुदाय-आधारित कार्यों और पहलों के ज़रिए आगे बढ़ा

रहा है। अदाणी समूह की यह गैर-लाभकारी संस्था समाज के सभी वर्गों के समावेशी, समान और लम्बे समय तक चलने वाले विकास

के लिए पूरी तरह समर्पित है।

 

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी के 63वें जन्मदिन पर लगा रक्तदान शिविर 27,661 यूनिट रक्त एकत्र, 83 हजार से ज़्यादा मरीज़ों को मिलेगा जीवनदान।

अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी के 63वें जन्मदिन पर लगा रक्तदान शिविर 27,661 यूनिट रक्त एकत्र, 83 हजार से

Live Cricket