Download Our App

Follow us

आपका समाचार पत्र...

Home » उत्तराखंड » कांग्रेसियों ने फूंका CM धामी का पुतला, केदारनाथ मंदिर से 228 किलो सोना गायब होने पर कोई भी कार्रवाई नहीं

कांग्रेसियों ने फूंका CM धामी का पुतला, केदारनाथ मंदिर से 228 किलो सोना गायब होने पर कोई भी कार्रवाई नहीं

उधम सिंह नगरः इन दिनों केदारनाथ धाम कई विवादों में घिरा हुआ है। इसी बीच केदारनाथ मंदिर में 228 किलो सोना गायब होने के विरोध में युवा कांग्रेस के पदाधिकारी उधम सिंह नगर के काशीपुर महाराणा प्रताप चौक में एकत्रित हो गए। इस दौरान युवा कांग्रेस महासचिव अनीत मारकंडे व महानगर उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस विवेक कौशिक के नेतृत्व में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का पुतला दहन किया गया। इसी के साथ केंद्र सरकार व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। वहीं कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार से मंदिर में सोना चोरी मामले में सीबीआई की जांच की मांग की है।

इस मामले में अनीत मारकंडे ने कहा कि केदारनाथ धाम के अंदर से 228 किलो सोना गायब होने पर भाजपा सरकार ने अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की है। इसी बीच उन्होंने बताया कि पूरे मंदिर के अंदर पहले सिल्वर की लेयर थी, जिसे साल 2023 में सोने की लेयर में कन्वर्ट कर दिया गया था। अब धाम के मुख्य पुरोहित संतोष त्रिवेदी का बयान है कि अब मंदिर में सोने की लेयर गायब हो चुकी है, जो कि अब पीतल की हो गई है। इसी के साथ उन्होंने आगे कहा कि मंदिर में चोरी मामले में अभी तक जांच नहीं बैठ रही है। इसके विरोध में युवा कांग्रेसियों ने पुष्कर सिंह धामी का पुतला फूंका है।

वहीं कांग्रेस के प्रदेश सचिव अली मंसूरी ने इस मामले में कहा कि युवा कांग्रेस के द्वारा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री का पुतला फूंका गया है। उन्होंने धामी के पुतला दहन का कारण बताते हुए कहा कि केदारनाथ धाम में सोना चोरी होने पर सरकार जांच करवाने के लिए तैयार नहीं है। जबकि भाजपा सरकार बार-बार महमूद गजनवी का नाम लेती है। भाजपा सरकार द्वारा बार-बार यही कहा जाता है कि महमूद गजनवी ने सोमनाथ का मंदिर लूटा, जो हम सब को पता है लेकिन आज के युग में कौन सा महमूद गजनवी पैदा हो गया, जिसने केदारनाथ मंदिर का सोना चोरी कर लिया। सरकार उसकी जांच कराने के लिए भी तैयार नहीं है।

अली मंसूरी ने आगे कहा कि केदारनाथ मंदिर का दूसरा प्रारूप दिल्ली में तैयार करवाया जा रहा है। इसमें भाजपा सरकार उत्तराखंड वासियों की भावनाओं के साथ खेलने का काम कर रही है। इसी के साथ उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से अपील करते हुए कहा कि केदारनाथ मंदिर से जो छेड़छाड़ हो रही है, उसको तुरंत बंद किया जाए। इसके अतिरिक्त उन्होंने केदारनाथ मंदिर में सोना चोरी मामले में सीबीआई की जांच की मांग की है।

NEWS SOURCE Credit : punjabkesari

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की महत्वपूर्ण घोषणा कुछ ही देर में होगा रिजल्ट घोषित बच्चों को बेसब्री से इंतजार।

दिनांक:25/4/2025 उत्तर प्रदेश न्यूज़  उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की महत्वपूर्ण घोषणा कुछ ही देर में होगा रिजल्ट घोषित बच्चों

Live Cricket