Download Our App

Follow us

आपका समाचार पत्र...

Home » Uncategorized » इंफ़ाल मणिपुर : मणिपुर के मोरेह में शनिवार को फिर भड़की हिंसा, पुलिस फ़ोर्स पर गोलीबारी, एक सख़श की मौत,

इंफ़ाल मणिपुर : मणिपुर के मोरेह में शनिवार को फिर भड़की हिंसा, पुलिस फ़ोर्स पर गोलीबारी, एक सख़श की मौत,

रिपोर्ट – नाज आलम (सोर्स एक्स प्लेटफ़ॉर्म) 

 

इंफाल मणिपुर मोरेह : मणिपुर के मोरेह में शनिवार दोपहर करीब तीन बजकर 50 मिनट पर अज्ञात बंदूकधारियों और पुलिस कमांडो के बीच भारी गोलीबारी की सूचना मली। अधिकारियों रके म अज्ञात बंदूकधारियों ने पुलिस कमांडो को ले जा रहे वाहनों को उस समय निशाना बनाया, जब वे मोरेह की लोकेशन प्वाइंट (केएलपी) की ओर बढ़ रहे थे।
    
पुलिस के एक अधिकारी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा, ;इंफाल-मोरेह मार्ग पर एम चाहनौ गांव को पार करते समय हुए हमले में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। अधिकारी ने बताया कि घायल पुलिसकर्मी का पांच असम राइफल्स शिविर में इलाज किया जा रहा है।  शुरुआती जानकारी के अनुसार, न्यू मोरेह के प्रवेश द्वार और एम चाहनौ गांव के पास अंधाधुंध गोलीबारी जारी है।  सूत्रों ने बताया कि मोरेह में दो घरों में आग भी लगा दी गई।

एपेक्स इंटरप्राइजे़ज मोदीपुरम मेरठ - 9454253059

एपेक्स इंटरप्राइजे़ज मोदीपुरम मेरठ – रेडीमेड वॉल बाउंड्री, सीमेंट बेंच, चेंबर, इंटरलॉकिंग ईंट, डिवाइडर, ट्रीगार्ड, सर्विस दिल्ली, यूपी, बिहार, हरियाणा, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, पंजाब, सम्पर्क सूत्र – 9454253058, 9935597757

 

 

गांव की सुरक्षा में तैनात शख्स की हत्या
इम्फाल वेस्ट जिले के कदंगबंद में एक गांव की सुरक्षा में तैनात व्यक्ति की शनिवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।  उसने बताया कि मृतक की पहचान जेम्सबॉड निंगोमबाम के रूप में हुई है। वह गांव की सुरक्षा में तैनात था,पास की पहाड़ी से संदिग्ध उग्रवादियों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।
    
 पुलिस ने बताया कि निंगोमबाम के शव को पोस्टमार्टम के लिए यहां ‘रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज’ लाया गया। कदंगबंद की सीमा कंगपोकपी जिले से लगती है, जहां राज्य में तीन मई से जातीय हिंसा शुरू होने के बाद लगातार हिंसा की घटनाएं देखी गई हैं।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

Live Cricket