Download Our App

Follow us

आपका समाचार पत्र...

Home » Uncategorized » उत्तर प्रदेश अमेठी – अमेठी में गल्ले के पैसे लेकर आ रहे व्यापारी के साथ चार लाख की लूट, जाँच में जुटी पुलिस, आँख में मिर्च डालकर लूट ले गए रक़म।

उत्तर प्रदेश अमेठी – अमेठी में गल्ले के पैसे लेकर आ रहे व्यापारी के साथ चार लाख की लूट, जाँच में जुटी पुलिस, आँख में मिर्च डालकर लूट ले गए रक़म।

 

रिपोर्ट – नाज आलम 

 

उत्तर प्रदेश अमेठी –

अमेठी में 24 घंटे में के अंदर लूट की दूसरी बड़ी वारदात सामने आई, जहां गल्ले का पैसा लेकर वापस आ रहे व्यापारी से बाइक सवार बदमाशों ने आंख में मिर्च डालकर चार लाख रुपये लूट लिए, इस घटना को अंजाम देने के बाद सभी बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश में जुट गई है, फिलहाल 24 घंटे में हुई लूट की दूसरी बड़ी वारदात से लोगों में दहशत का माहौल है।

दअरसल ये पूरा मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के भेटुआ ब्लाक के पास का है. जहां आज शाम करीब 6 बजे अमेठी कस्बे का रहने वाला गल्ला व्यापारी मिहिर जायसवाल टिकरी में स्थित राजेश मसाला फैक्ट्री से चार लाख रुपये लेकर वापस अमेठी आ रहा था। अभी मिहिर ब्लॉक के पास पहुंचा ही था कि पीछे से दो पल्सर बाइकों पर सवार चार बदमाश पहुंचे और मिहिर पर लाल मिर्च फेंक दिया, लाल मिर्च पड़ते ही मिहिर  अनियंत्रित होकर अपने बाइक से गिर पड़ा, बाइक से गिरते ही बदमाश तमंचे के बल पर मिहिर के बैग में रखा चार लाख रुपये लूटकर सुल्तानपुर की तरफ फरार हो गए।

एपेक्स इंटरप्राइजे़ज मोदीपुरम मेरठ - 9454253059

एपेक्स इंटरप्राइजे़ज मोदीपुरम मेरठ – रेडीमेड वॉल बाउंड्री, सीमेंट बेंच, चेंबर, इंटरलॉकिंग ईंट, डिवाइडर, सर्विस दिल्ली, यूपी, बिहार, हरियाणा, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, पंजाब, सम्पर्क सूत्र- 9454253058, 9935597757

बदमाशों के जाने के बाद दहशत में आए पीड़ित ने 112 पर फोन कर घटना की जानकारी दी, जानकारी मिलते ही 112 के अलावा अमेठी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश के जुट गई है। पीड़ित युवक मिहिर ने कहा कि वो चार लाख रुपये लेकर राजेश मसाला फैक्ट्री से वापस आ रहा था तभी पीछे से दो पल्सर बाइक पर सवार होकर चार बदमाश पहुंचे और उस पर मिर्च फेंक दिया, मिर्च पड़ते ही वो अनियंत्रित होकर बाइक समेत गिर पड़ा जिसके बाद तमंचा लगाकर चार लाख रुपये लेकर बदमाश फरार हो गए। वहीं घटना को लेकर एसएचओ अरुण द्विवेदी ने कहा कि चार लाख रुपये की लूट हुई है, बदमाशों की तलाश में चार टीमें लगाई गई है।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

Live Cricket