रिपोर्ट – नाज आलम
उत्तर प्रदेश बागपत : उत्तर प्रदेश के बागपत में बिनौली इलाक़े में एक दलित युवती को कथित तौर पर खौलते कड़ाहे में फेंकने का मामला सामने आया है।
युवती के भाई ने आरोप लगाया है कि उनकी बहन ने छेड़छाड़ का विरोध किया तो युवकों ने इस घटना को अंजाम दिया, पुलिस ने तीन लोगों के ख़िलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
बिनौली थाना स्टेशन प्रभारी एमपी सिंह ने मीडिया से कहा, “मुज़फ्फरनगर का रहने वाला एक परिवार बिनौली में एक कोल्हू पर मज़दूरी करता है, शनिवार को हमें इस बारे में शिकायत मिली कि मज़दूरी करने वाले इस परिवार की एक लड़की के साथ कथित रूप से छेड़छाड़ की घटना हुई और उसे खौलती कड़ाहे में धक्का देने की भी शिकायत की गई।
एपेक्स इंटरप्राइजे़ज मोदीपुरम मेरठ – रेडीमेड वॉल बाउंड्री, सीमेंट बेंच, चेंबर, इंटरलॉकिंग ईंट, डिवाइडर, पोल, सर्विस दिल्ली, यूपी, बिहार, हरियाणा, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, पंजाब, सम्पर्क सूत्र- 9454253058, 9935597757
उन्होंने कहा, “लड़की को घायल अवस्था में उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है, आरोपियों के ख़िलाफ मुक़दमा पंजीकृत कर सभी की गिरिफ्तारी कर ली गई है, जांच जारी है।
पुलिस ने यह भी बताया कि इस मामले में लगभग 24 साल के संदीप के अलावा कोल्हू मालिक राजू और सोनू के नाम भी सामने आए हैं, मुख्य अभियुक्त संदीप है, जो पड़ोस के गांव का ही रहने वाला है।