Download Our App

Follow us

आपका समाचार पत्र...

Home » Uncategorized » बुलंदशहर: एडवोकेट विनती चौधरी ने हाथरस की बड़ी घटना पर दुख व्यर्थ करते हुए समाज को अंधविश्वास में ना पढ़ने का मैसेज दिया।

बुलंदशहर: एडवोकेट विनती चौधरी ने हाथरस की बड़ी घटना पर दुख व्यर्थ करते हुए समाज को अंधविश्वास में ना पढ़ने का मैसेज दिया।

दिनाक:07/07/2024

रिपोर्ट by: मोहसिन खान 

बुलंदशहर 

आप सभी को मेरा सादर प्रणाम 🙏 मैं एडवोकेट विनती चौधरी।

हाल ही की हाथरस की घटना को देखकर मन अंदर से बहुत आहत है और शायद कहने को शब्द नहीं मिल रहे हैं। न जाने क्यों इतनी भीड़ हमारे प्रजातांत्रिक देश में अज्ञानता अंधविश्वास की खाई में देश गिरता जा रहा है। मुझे ऐसा लगता है कि समाज का एक बहुत बड़ा हिस्सा यह चाहता है कि हमारा लोकतंत्र इस अंधविश्वास भेड़ चाल के मकड़जाल में ऐसे ही फंसता रहे और उनकी अंधविश्वास के बढ़ावे की दुकान ऐसे ही चलती और फलती फूलती रहे। मेरा आप सभी से हाथ जोड़कर निवेदन है कि आप हिंदुस्तान की जो पुण्य आत्मा है वह आगे आए और अपने-अपने स्तर पर लोगों को जागरूक करें वरना ऐसे ढोंगी पाखंडी हमारे समाज को धीरे-धीरे लील जाएंगे।

1 -🙏अगर कोई संत या महात्मा आपसे पैर छूने को बोलता है या अपनी रज धूल माथे पर लगाने को बोलता है या किसी भी तरह से फिजिकली टच गलती से भी करता है, तो वह संत नहीं है जितनी जल्दी हो सके खुद को और अपने परिवार को उससे दूर रखें क्योंकि एक पुण्य आत्मा/संत के अंदर इतना तेज होता है कि उसे आम व साधारण आत्मा सहन नहीं कर सकती इसलिए जो भी पुण्य आत्मा संत होगी वह आपसे किसी भी तरह का फिजिकली टच नहीं करेगी

2-🙏अगर कोई साधु संत महात्मा आपसे पैसे चढ़ावा या कोई और मांग करता है दान दक्षिणा के नाम पर तो कृपया आप फौरन यह समझ जाए यह कोई साधु संत या महात्मा नहीं है बल्कि एक साधारण आत्मा है हमारी और आपकी तरह आम साधारण व्यक्ति है।

3 -🙏इस पृथ्वी लोक पर कोई भी जनमानस जो पांच तत्वों से बना है वह यह कहता है कि मैं भगवान हूं तो आपसे मेरा करबद्ध निवेदन है कि आप अविलंब उस साधु संगत को छोड़ दें क्योंकि परमपिता परमेश्वर दिव्य निरंकार ज्योति ना ही किसी पांच तत्वों से निर्मित शरीर से जन्म लेता है ना ही मरण होता है वह तो अजर अमर और अविनाशी है।

आपने देखा होगा कि जो भी मेरी बहनें थोड़ा सीधी-सादी हैं, समाज-दुनियादारी से दूर रहती हैं,कम पढ़ी लिखी है उनको जागरूक करने की अति आवश्यकता है और यह काम प्रत्येक परिवार का वह पुरुष या नारी जो शिक्षित है समाज दुनियादारी की समझ रखता है अपने ही परिवार के बाकी सदस्यों को जागरूक करने का काम करें क्योंकि वह आपका परिवार है ताकि फिर कल कोई ऐसा ढोंगी पाखंडी अंधविश्वास फैलाने वाला हमारे अपनों को इस तरह ना लील पाए क्योंकि आपने देखा होगा कि हाथरस की घटना में अधिकांश मेरी अपनी सीधी-सादी बहने थी जो प्राण हानि का शिकार हुई हैं इसलिए प्रत्येक परिवार के समझदार व्यक्ति को यह जिम्मेदारी लेनी होगी कि वह बाकी परिवार को जागरूक करें। 

स्टार भारत न्यूज़ 24 की रिपोर्ट।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की महत्वपूर्ण घोषणा कुछ ही देर में होगा रिजल्ट घोषित बच्चों को बेसब्री से इंतजार।

दिनांक:25/4/2025 उत्तर प्रदेश न्यूज़  उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की महत्वपूर्ण घोषणा कुछ ही देर में होगा रिजल्ट घोषित बच्चों

Live Cricket