दिनाक:07/07/2024
रिपोर्ट by: गुलफाम सैफी
हापुड़: कन्या कल्याणपुर में इंद्र देवता की खुशी के लिए ग्रामीणों ने किया यज्ञ।
जनपद हापुड़ हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम कनिया कल्याणपुर में इंद्र देवता को खुश करने के लिए यज्ञ का आयोजन किया गया ग्रामीणों का मानना है कि हर वर्ष यज्ञ लगने के बाद गांव में बारिश होती है जिससे लोगों को बहुत फायदा होता है सर्वप्रथम हवन का आयोजन किया गया जिसमें पंडित वेद शर्मा ने अपने उचित मंत्रों से माहौल को भक्तिमय बना दिया जिसमें सैकड़ों लोग उपस्थित थे उसके बाद विजेंदर त्यागी व तरुण कंसल ने संपूर्ण गांव में घूमकर दूध की धार लगाई।
ग्राम वासियों का मानना है कि गांव में स्थित देवी मंदिर की बहुत मान्यता है जिस कारण गांव में कोई भी विपत्ति नहीं आती है संपूर्ण गांव में धार लगाने के बाद मनमोहक भंडारे का आयोजन किया गया, ग्रामवासी मंदिर पर समय-समय पर मन मोहक कार्य करते रहते हैं जिस पर लोगों में भगवान के प्रति श्रद्धा बढ़ती है यहां पर हर वर्ष मेले का आयोजन भी किया जाता है जिसमें दूर दूर से लोग आते हैं इस मौके पर प्रधान पति जय भगवान शर्मा,सत्येंद्र शर्मा ,तरुण कंसल ,नरेश कुमार (राशन वाले,)अमरीक सिंह, सत्येंद्र त्यागी, राजेंद्र सिंह ,बलराज सिंह ,मंसाराम, परमानंद त्यागी, राजेंद्र सिंह , पिंकू सिंह, पंकज कंसल ,नरेंद्र शर्मा, श्यामवीर सिंह ,मनदीप शर्मा ,हरेंद्र मास्टर जी , रविंद्र सिंह ,धर्मेंद्र सिंह, जितेंद्र शर्मा ,विजेंद्र शर्मा, राजेंद्र सिद्धू, ,विजेंदर त्यागी, महेश आदि मौजूद थे।
स्टार भारत न्यूज़ 24 की रिपोर्ट।