Download Our App

Follow us

आपका समाचार पत्र...

Home » Uncategorized » जनपद हापुड़ के नव निर्मित डिस्ट्रिक्ट चैस स्पोर्ट्स एसोसिएशन हापुड़ के अध्यक्ष आयुष सिंघल एवं सचिव विकास अवस्थी द्वारा अवगत कराया गया।

जनपद हापुड़ के नव निर्मित डिस्ट्रिक्ट चैस स्पोर्ट्स एसोसिएशन हापुड़ के अध्यक्ष आयुष सिंघल एवं सचिव विकास अवस्थी द्वारा अवगत कराया गया।

दिनाक:20/07/2024

रिपोर्ट by: शराफत सैफी 

जनपद हापुड़ के नव निर्मित डिस्ट्रिक्ट चैस स्पोर्ट्स एसोसिएशन हापुड़ के अध्यक्ष आयुष सिंघल जी एवं सचिव श्री विकास अवस्थी जी द्वारा अवगत कराया गया की JMS world School के प्रांगण में दिनांक 01.08.2024 को अंडर-7,9,11,13,15,17,19 वर्ष एवं महिला/पुरुष के वर्गों में प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है। डिस्ट्रिक्ट चैस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव श्री विकास अवस्थी ने यह भी अवगत कराया कि यह प्रतियोगिता जिला स्तर पर आयोजित की जाएगी जिसमे हापुड़ जनपद के विभिन्न क्षेत्रो के चैस के खिलाडी प्रतिभाग करेंगे ।


हमारे जनपद हापुड़ के लिए बड़े ही गौरव का विषय है की हापुड़ के चैस के खिलाडी JMS world School  के प्रांगण में आयोजित चैस चैंपियनशिप प्रतियोगिता 2024-25 में प्रतिभाग करते हुए विजयी होकर राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभा कर जिले का नाम रोशन करेंगे । चैस चैंपियनशिप प्रतियोगिता 2024-25 के निर्णायक मंडल में निर्णायक की भूमिका श्री आकाश शर्मा ,नेशनल ऑब्रिट्रेटर एवं सह सचिव डिस्ट्रिक्ट चैस स्पोर्ट्स एसोसिएशन हापुड़ के द्वारा निभाई जाएगी। इस अवसर पर हापुड़ चैस एसोसिएशन के सचिव श्री विकास अवस्थी ने मीडिया के द्वारा सभी खिलाड़ियों को चैस चैंपियनशिप प्रतियोगिता 2024-25 में आने के लिए जे. ऍम .एस. वर्ल्ड स्कूल हापुड़ में आमंत्रित किया है। इच्छुक प्रतिभागी दिए गए नंबर (9557572716)पर संपर्क करके अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित करा सकते हैं।

हापुड़ से स्टार भारत न्यूज़ 24 की रिपोर्ट 

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की महत्वपूर्ण घोषणा कुछ ही देर में होगा रिजल्ट घोषित बच्चों को बेसब्री से इंतजार।

दिनांक:25/4/2025 उत्तर प्रदेश न्यूज़  उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की महत्वपूर्ण घोषणा कुछ ही देर में होगा रिजल्ट घोषित बच्चों

Live Cricket