देहरादून. मौसम विभाग ने प्रदेश के 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. साथ ही कई जिलों में गरज-चमक के साथ आकशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई है. वहीं बारिश की वजह से होने वाले लैंडस्लाइड को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है. बता दें कि अगले 2 दिनों तक चमोली और बागेश्वर में भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. इसके अलावा उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
वहीं मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बारिश के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन और चट्टान गिरने की संभावना है. बारिश को ध्यान में रखते हुए लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए. नदी-नालों में पानी का स्तर बढ़ने के कारण बाढ़ की संभावना भी है.उत्तराखंड सरकार ने भी लोगों से सतर्क रहने की अपील की है और आपदा प्रबंधन की टीमें अलर्ट पर हैं, उत्तराखंड के में लगातार हो रही बारिश ने प्रदेश के कई हिस्सों मे आपदा जैसे हालात पैदा कर दिए हैं.
NEWS SOURCE Credit : lalluram