उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर कोतवाली में हालात उस समय बिगड़ गए, जब एक परिवार छेड़छाड़ की शिकायत लेकर कोतवाली पहुंचा। वहां पर पहले से मौजूद दूसरे पक्ष से कहासुनी के साथ ही महाभारत शुरू हो गई। देखते ही देखते झगड़ा इतना बढ़ गया कि कोतवाली में मौजूद पुलिसकर्मियों के हाथ पैर फूल गए। वहीं पुलिस ने बीच बचाव किया तो पुलिस के भी पसीने छूट गए। वहीं पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद महिलाएं समेत कई लोगों को हिरासत में लिया।
वहीं एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि फौजी मटकोटा में दो पक्षों का विवाद हुआ था, हल्का प्रभारी मौके पर गए थे। पुलिस ने दोनों पक्षों को कोतवाली बुला रखा था, तभी दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया। एसपी ने बताया कि कोतवाली में हंगामा करने पर महिलाओं समेत कई लोगों को हिरासत में लिया गया। इसके अतिरिक्त पुलिस मामले की जांच कर रही है।