Download Our App

Follow us

आपका समाचार पत्र...

Home » Uttar pradesh » हापुड़ में स्थित रामनिवास स्मारक बालिका इण्टर कॉलेज विद्यालय में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन।

हापुड़ में स्थित रामनिवास स्मारक बालिका इण्टर कॉलेज विद्यालय में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन।

दिनांक:15/02/2025

जनपद हापुड़ 

रिपोर्ट by: शराफत सैफी 

हापुड़ में स्थित रामनिवास स्मारक बालिका इण्टर कॉलेज विद्यालय में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन।

दिनांक 15 फरवरी 2025 को तगासराय स्थित रामनिवास स्मारक बालिका इन्टर कालिज हापुड़ में सरस्वती इन्सटीटयूट ऑफ मेडिकल साइंसेस द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जांच शिविर कार्यक्रम का शुभारम्भ श्री गजेन्द्र कुमार त्यागी जी (अध्यक्ष) श्री हरीराज सिहं त्यागी जी (प्रबन्धक) श्री अनूप कुमार गर्ग जी (मंत्री) ने संयुक्त रुप से कराया। स्वास्थ्य विभाग की टीम के डा० अभि (सङदी रोग), डा० रित्वीक (इन्टेन), डा० दर्शना सिंह (ओ०पी०जी०), डा० रोहित सैनी (चर्म रोग), डा० समृित

( चाइल्ड रोग), डा० यश (मेडिसन), डा० पारुल (आँख रोग), डा० थनिजा (नाक, कान, गला रोग), नेहा सैनी (नर्सिंग स्टाफ), पूजा (नर्सिंग स्टाफ), फहद अली (Marketing) आदि ने शिविर में आये हुए 101 रोगियों की जांच की एवं उपर्युक्त दवाओं का निःशुल्क वितरण किया। शिविर में टीम ने सभी को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक किया । डाक्टरों ने बताया कि वर्तमान समय में काफी लोग बिमारियों की चपेट में आ रहे है। इस समय सभी को जागरुक रहने की आवश्यकता है, जिससे बिमारियों से बचा जा सके और अपने स्वास्थ्य का ख्याल भी रखा जा सके इसके लिए समय-समय पर स्वास्थ्य की जांच कराते रहना चाहिए। बच्चों के शारीरिक विकास होने के समय में उनके अभिभावको को ध्यान देना चाहिए।

इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती सिम्पी वर्मा ने स्वास्थ्य विभाग से आये सभी डाक्टरों व स्टाफ का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर अध्यापिका श्रीमती सीमा, श्रीमती रचना, श्रीमती प्रीति श्रीवास्तव, श्रीमती पूनम रानी, श्रीमती सुनीता रानी, श्रीमती रेखा रानी, श्रीमती नीतू त्यागी, श्रीमती शिवानी श्रीवास्तव, श्रीमती शैली शर्मा, श्रीमती विजय लक्ष्मी त्यागी, कुमारी कंचन श्रीमती पूनम त्यागी, श्रीमती मुक्ता सिंह, लिपिक संदीप कुमार वर्मा. लिपिक विनय सैनी, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, श्रीमती रजनी कुमारी, श्रीमती योगेन्दी, राकेश कुमार आदि सभी का सहयोग रहा ।

हापुड़ से शराफत सैफी की रिपोर्ट स्टार भारत न्यूज़ 24

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की महत्वपूर्ण घोषणा कुछ ही देर में होगा रिजल्ट घोषित बच्चों को बेसब्री से इंतजार।

दिनांक:25/4/2025 उत्तर प्रदेश न्यूज़  उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की महत्वपूर्ण घोषणा कुछ ही देर में होगा रिजल्ट घोषित बच्चों

Live Cricket