रिपोर्ट / नाज आलम ( सोर्स एक्स प्लेटफार्म)
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को किया गिरफ्तार, पिस्टल और कारतूस बरामद।
उत्तर प्रदेश मुरादाबाद : होली पर रंग लगाने से मना करने पर एक युवक ने दोस्त को गोली मार दी, बचाने आए पड़ोसी को भी पिस्टल की बट से वारकर घायल कर दिया, पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है, वहीं मुकदमा दर्ज कर आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है, उसके पास से लाइसेंसी पिस्टल व 5 कारतूस भी बरामद किए गए हैं, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कटघर थाना क्षेत्र के विरशाह हजारी का रहने वाला आयुष बिजली विभाग में काम करता है, वह वार्ड 26 का भाजपा का बूथ अध्यक्ष भी है, होली पर शुक्रवार को दोपहर में करीब 3 बजे वह होली खेलकर घर वापस आया। नहाने के बाद घर पर ही बैठा था, इस दौरान 4 बजे मोहल्ले का रहने वाला छोटू पहुंच गया, वह आयुष को रंग लगाने लगा, युवक ने मना किया तो विवाद होने लगा।
विरोध करने पर छोटू नाराज हो गया, गुस्से में आकर उसने अपनी लाइसेंसी पिस्टल ने आयुष को गोली मार दी, गोली आयुष की जांघ में लगी, घर के सामने जमीन पर गिरकर आयुष तड़पने लगा, गोली की आवाज सुनकर मोहल्ले का रहने वाला संजय आर्य आ गया, उसने छोटू को रोकने का प्रयास किया तो छोटू ने संजय के सिर पर पिस्टल की बट से कई वारकर उसे भी घायल कर दिया, गोली लगने की सूचना पर मौके पर पहुंची, पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया।
( रेडीमेड दीवार , के लिए सम्पर्क करें ) सर्विस दिल्ली NCR यूपी हरियाणा उत्तराखंड)
एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया की होली पर रंग नहीं खेलने पर एक युवक ने अपने ही दोस्त को गोली मार दी है, उसको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है, घायल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर हमलावार को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके पास से लाइसेंसी पिस्टल व 5 कारतूस भी बरामद कर लिए है, इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।